दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस सामने आया. इसके दो दिन बाद 26 नवंबर को साउथ अफ्रीका से नीदरलैंड की राजधानी एम्सटडर्म के शिफोल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले यात्रियों में से 13 को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया. ब्रिटेन में पाए गए ओमिक्रॉन के दोनों पॉजिटिव यात्री भी दक्षिणी अफ्रीकी देश से लौटे थे. जर्मनी में में भी वही दो यात्री ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले जो 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका के केपटाउन से म्यूनिख एयरपोर्ट पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलिया में भी जिन 2 लोगों को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया वे दक्षिण अफ्रीकी देश की यात्रा से सिडनी लौटे थे. इजरायल में मिला एक ओमिक्रॉन संक्रमित एक यात्री भी अफ्रीकी देश मलावी से लौटा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Days after a new variant of SARS-CoV-2 was identified in southern Africa, countries around the world are confirming that they have found cases of it too. In this video, find out how Omicron spread around the world.