हमास के सबसे खतरनाक सरगनाओं में से एक याह्या सिनवार को शनिवार को इजरायल ने मार गिराया. इजरायल में जश्न और गाज़ा से लेकर जॉर्डन तक मातम मनाया जा रहा है. सिपवार का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के दक्षिणी इलाके में मौजूद खान यूनिस के कैंप में हुआ था. उसे खान यूनिस के कसाई के नाम से जाना जाता था. जानिए क्यों