scorecardresearch
 
Advertisement

ताल‍िबान की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा- ऐसे हर साल कमाता रहा अरबों डॉलर

ताल‍िबान की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा- ऐसे हर साल कमाता रहा अरबों डॉलर

तालिबान को वो दिन याद आ रहे होंगे, जब वो दुनिया के सबसे अमीर आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल होता था और हर साल अरबों डॉलर कमाया करता था. रेडियो फ्री यूरोप ने नाटो की गोपनीय रिपोर्ट के हवाले से तालिबान की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-2020 में तालिबान का वार्षिक बजट 11 हज़ार 800 करोड़ रुपये था. तालिबान अवैध खनन से हर साल 3 हज़ार 410 करोड़ रुपये कमाता था. देखें ये रिपोर्ट.

According to a NATO confidential report accessed by Radio Free Europe/Radio Liberty the annual budget of the Taliban in financial year 2019-20 had been 1.6 Billion dollar, a 400 per cent increase in four years when compared to the Forbes figures of 2016.

Advertisement
Advertisement