रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फ्रांस की नौसेना ने भूमध्य सागर में स्पेन और मोरक्को के बीच एक रूसी तेल टैंकर Grinch को रोका. यह टैंकर रूस की shadow fleet का हिस्सा है और पाबंदी वाले तेल की तस्करी में शामिल माना जा रहा है. फ्रांस ने पाबंदी लागू करने और रूसी फंडिंग को रोकने के मकसद से यह कार्रवाई की. इसपर राष्ट्रपति मैक्रों क्या बोले? सुनें.