बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं और ढाका के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. खालिदा जिया की अगुवाई वाली पार्टी बीएनपी ने उनके निधन की पुष्टि की है. बीएनपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि डॉक्टर्स ने कुछ ही समय पहले उन्हें मृत घोषित किया है. वह 80 वर्ष की थीं.