चीन सरकार ने गलत सूचनाओं पर लगाम कसने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों पर नए और सख़्त नियम लागू कर दिए हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो मेडिकल, कानून, शिक्षा और वित्त जैसे गंभीर विषयों पर सलाह देते हैं. चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CAC) के मुताबिक, इन नियमों की वजह से सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित नहीं की जा सकेंगी. इस नए कानून के तहत, जो भी इन्फ्लुएंसर इन विशेषज्ञ क्षेत्रों से जुड़ी सलाह देगा, उसे अपनी योग्यता साबित करने के लिए डिग्री या पेशेवर लाइसेंस दिखाना अनिवार्य होगा.