आपने दुनिया के सबसे बड़़े लोकतंत्र भारत का चुनाव तो देख लिया, लेकिन अब दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका का चुनाव आ गया है. ये चुनाव कल यानि मंगलवार को है और आज हम इन चुनावों का सबसे सरल विश्लेषण दिखाएंगे. लेकिन उससे पहले आप ये वीडियो देखिए, ट्रंप ने जोर्जिया राज्य की रैली में मंच पर डांस करके ये बताने की कोशिश की है कि वो नतीजों को लेकर आश्वस्त हैं और इस बार उन्हीं की जीत होने वाली है..