scorecardresearch
 
Advertisement

Lil Uzi Vert ने माथे पर जड़वाया 175 करोड़ का हीरा, स्टाइल के लिए रहते हैं ट्रेंड में

Lil Uzi Vert ने माथे पर जड़वाया 175 करोड़ का हीरा, स्टाइल के लिए रहते हैं ट्रेंड में

हर इंसान के अलग-अलग शौक होते हैं. इनमें से डायमंड खरीदना भी बहुतों का शौक होता है. लेकिन अगर कोई अपने माथे पर ही डायमंड जड़वा ले तब आप इसे क्या कहेंगे. अमेरिका के एक रैपर ने अपने माथे पर ही डायमंड जड़वा लिया. 26 साल के सायमर बायसिल वुड्स एक अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर हैं. प्रोफेशनल तौर पर उन्हें लिल उज़ी वर्ट के नाम से जानते हैं. वे अक्सर अपने फेस टैटूज और हेयरस्टाइल के लिए ट्रेंड होते हैं.

Advertisement
Advertisement