किसी नवजात का वजन जन्म के समय करीब 9 किलो हो तो किसी के मन में यही सवाल उठेगा कि भई देखें तो सही कि आखिर वो बेबी दिखता कैसा है. इंडोनेशिया में जन्मे इस बच्चे का वजन जन्म के समय 8 किलो 700 ग्राम था. इसके माता पिता ने बच्चे को अकबर नाम दिया है.