अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान का संकेत दिया है. ईरान में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका स्थित मानवाधिकार समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि अबतक करीब 500 प्रदर्शनियों और 48 सुरक्षाकर्मियों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. इन हालातों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान से किसी भी तरह की बातचीत से पहले कोई अहम फैसला दे सकते हैं.