संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर आपात बैठक की. UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हालात को गंभीर बताते हुए कहा कि अमेरिकी हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से देश और पूरे शहर में अस्थिरता बढ़ सकती है. गुटेरेस ने इसे यूएस चार्टर के उल्लंघन का आरोप बताते हुए सभी पक्षों से संयम और संवाद की अपील की. उन्होंने वेनेजुएला में समावेशी और लोकतांत्रिक बातचीत पर भी जोर दिया.