इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इसी महीने भारत के दौरे पर आएंगे. अपने दौरे में अमेरिकी मंत्री महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दोनों देशों की होने वाली इस 2+2 बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
आजतक को सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्षों एस जयशंकर और राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागेदारी को बढ़ाने और संबंध मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी.
LAC पर चीन के साथ गतिरोध को लेकर होगी चर्चा
दिल्ली में होने वाली डेलीगेशन लेवल की इस मीटिंग में चीन के साथ भारत की उत्तरी सीमाओं पर चल रहे सैन्य गतिरोध सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हाल ही में पेंटागन की रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि चीन ने डोकलाम के पास बड़े स्तर पर निर्माणकार्य किया है. वहां कई हैलीपेड तैयार कर लिए हैं और अंडरग्राउंड स्टोर भी बनाए हैं, जिन्हें इमरजेंसी में इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
हमास-इजरायल युद्ध का भी उठ सकता है मुद्दा
भारत और अमेरिका QUAD ग्रुप का हिस्सा हैं, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने पर काम कर रहा है. जहां भारत को सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच हमास-इजरायल संघर्ष का मुद्दा भी उठा सकते हैं.
रूस-यूक्रेन पर भी चर्चा की संभावना
इसके अलावा इजरायल-हमास युद्ध को कैसे नियंत्रित किया जाए, इसको लेकर भी मीटिंग में चर्चा हो सकती है. अमेरिका के साथ इस बैठक में रूस-यूक्रेन और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर इसके असर पर भी चर्चा होने की संभावना है.
डिफेंस में सहयोग पर भी होगी बातचीत
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा हार्डवेयर सहयोग पर भी चर्चा करने जा रहे हैं. दरअसल भारत यूएस से उन्नत तकनीक के प्रीडेटर ड्रोन खरीद रहा है. बीते कुछ दशकों में अमेरिकी हथियारों के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है. आने वाले समय में दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में और अधिक सहयोग देखने को मिल सकता है.