scorecardresearch
 

साल 2017 की वो 17 बड़ी घटनाएं जो दुनियाभर में सुर्खियां बनीं

साल 2017 में अब चंद दिन बचे हैं. लेकिन यह साल कुछ खास घटनाओं को लेकर कई देशों के लिए यादगार रहेगा तो कुछ इसे भुला देना चाहेंगे.

Advertisement
X
2017 की बड़ी घटनाएं
2017 की बड़ी घटनाएं

साल 2017 में दुनिया ने कई बड़े बदलाव देखें और कई नई चीज़ों की शुरुआत का गवाह भी बना. अब यह साल हमसे विदा लेने जा रहा है. लेकिन इस साल को कई वजहों से हमेशा याद भी रखा जाएगा. एक नज़र भारत के बाहर घटी 17 बड़ी घटनाओं पर जिसने दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरी.

2017 की 17 बड़ी खबर

20 जनवरीः अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली और वह इस देश के 45वें राष्ट्रपति बने.

13 अप्रैलः दुनिया का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम' 'GBU-43' अमेरिका ने नंगरहार के इलाके में गिराया. इसे 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब' यानी MOAB कहा गया.

12 मईः दुनियाभर के करीब 150 देशों में 'रैनसमवेयर' नाम के वायरस ने कम्प्यूटर को अपना निशाना बनाया और हर जगह खौफ का माहौल बनाए रखा.

Advertisement

7 मईः फ्रांस को सबसे युवा राष्ट्रपति मिला. 39 साल के इमैनुएल मैक्रों ने देश के नए राष्ट्रपति चुने गए. नेपोलियन के बाद वह देश के सबसे युवा नेता हैं. 14 मई को शपथ ली.

22 मईः इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में एक आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए.

1 जूनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पर्यावरण संतुलन के लिए दुनियाभर के देशों की ओर से करार किए गए पेरिस समझौते से हटने का ऐलान किया.

28 जुलाईः पनामा पेपर्स में नाम आने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने के बाद नवाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा.

3 सितंबरः उत्तरी कोरिया ने अपना छठा और सबसे ताकतवर परमाणु बम का परीक्षण किया.

13 सितंबरः अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पेरिस और लॉस एंजेलिस को क्रमशः 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी सौंपी.

25 सितंबरः इराकी कुर्दिस लोगों ने जनमत संग्रह के जरिए इराक से अलग होकर नए देश के रूप में अपनी सहमति जताई.

12 अक्टूबरः अमेरिका ने यूनेस्को से हटने का ऐलान किया. इसके बाद इजराइल भी इस वैश्विक संगठन से हट गया.

14 अक्टूबरः सोमालिया के मोगादिशु शहर में एक ट्रक धमाके ने 512 लोगों की जान ले ली और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए.

Advertisement

27 अक्टूबरः स्पेन के टूटने के आसार, कैटेलोनिया ने स्पेन से अलग होने का ऐलान किया. हालांकि इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली.

6 दिसंबरः अमेरिका ने येरुशलम को आधिकारिक तौर पर इजराइल की राजधानी माना और मान्यता दी.

9 दिसंबरः इराक ने अपने क्षेत्र से आईएस के खात्मे का ऐलान किया. आईएस के लड़ाके पड़ोसी मुल्कों की ओर भागे.

12 दिसंबरः नेपाल में आम चुनाव में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओ केंद्र) यानी माओवादियों के गठबंधन को बड़ी जीत मिली.

14 दिसंबरः वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने 21 फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स (FOX) और 20th सेंचुरी फॉक्स को खरीदने का ऐलान किया.

Advertisement
Advertisement