scorecardresearch
 

'परिस्थितियां बदल गई हैं...' बेटे को माफ कर घिरे बाइडेन के सपोर्ट में व्हाइट हाउस की ये दलील

राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे को कर चोरी और बंदूक रखने से संबंधित आरोपों के लिए इस महीने सजा सुनाई जानी थी. लेकिन राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपने बेटे को सभी मामलों में माफी दे दी. 

Advertisement
X
जो बाइडेन अपने बेटे हंडर बाइडेन के साथ. (AFP Photo)
जो बाइडेन अपने बेटे हंडर बाइडेन के साथ. (AFP Photo)

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने बेटे हंटर को माफ करने के बारे में अपने पिछले स्टैंड से इसलिए पीछे हटे क्योंकि 'परिस्थितियां बदल गई हैं'. बता दें कि बाइडेन बार-बार यह कहते रहे थे कि वह अमेरिकी न्याय प्रणाली में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और उनके बेटे के खिलाफ चल रहे मामलों पर अदालतें ही फैसला करेंगी.

हालांकि, वह अपने इस बयान से पलट गए और गत 2 दिसंबर को अपने बेटे हंटर को सभी मामलों में माफी दे दी. उन्होंने यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एफबीआई का नेतृत्व करने के लिए काश पटेल को नामित करने के एक दिन बाद लिया. बता दें कि हाल के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं. 

यह भी पढ़ें: गंभीर आरोपों से घिरे अपने बेटे को राष्ट्रपति बाइडेन ने दी 'बिना शर्त' माफी, क्या है प्रेसिडेंशियल पार्डन, क्यों विवादित?

राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अपने बेटे को माफी देने की टाइमिंग के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, 'सच्चाई यह है कि जब आप सोचते हैं कि राष्ट्रपति इस निर्णय पर कैसे पहुंचे, तो परिस्थितियां बदल गई हैं. हाल के दिनों में ट्रंप ने लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों को लीड करने के लिए जिन लोगों की नियुक्तियां की हैं, वे चुनाव अभियान के दौरान कई मौकों पर बदले की कार्रवाई की बात कह चुके हैं. मुझे लगता है कि हमें उनकी बातों पर विश्वास करना चाहिए.'

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में काश पटेल को एफबीआई चीफ नियुक्त किया है. उन्होंने सुझाव दिया था कि हंटर बाइडेन की व्यावसायिक गतिविधियों की और जांच की जानी चाहिए. राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे को कर चोरी और बंदूक रखने से संबंधित आरोपों के लिए इस महीने सजा सुनाई जानी थी. लेकिन राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपने बेटे को सभी मामलों में माफी दे दी. 

यह भी पढ़ें: बेटे के गुनाह माफ करने वाले बाइडेन की सुपर 'पावर' की पूरी कहानी, ट्रंप भी खारिज नहीं कर पाएंगे

ट्रंप ने 143 और बाइडेन ने दिए 26 क्षमादान

डोनाल्ड ट्रंप भी अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने पिछले कार्यकाल में समधी चार्ल्स कुशनर को माफ कर चुके हैं. कुशनर पर सबूतों से छेड़छाड़, गवाहों को प्रभावित करने और कर चोरी के आरोप लगे थे. ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में कुल 143 क्षमादान दे चुके हैं. उन्होंने 2021 में जाते-जाते उन्होंने सबसे अधिक 74 लोगों को माफी दी थी. जो बाइडेन अपने कार्यकाल में अब तक 26 क्षमादान दे चुके हैं. ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement