scorecardresearch
 

US के कई प्रमुख राज्यों में ट्रंप पर भारी दिख रही हैं कमला हैरिस, पोल्स में सामने आए आंकड़े

हाल ही में ट्रंप ने न्यूज प्रोग्राम 'Full Measure' में कहा कि अगर वो कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव हार जाते हैं तो दोबारा राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यही चुनाव मेरा आखिरी होगा, मुझे नहीं लगता कि मैं 2028 का चुनाव लड़ूंगा.'

Advertisement
X
कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप हैं तो दूसरी ओर कमला हैरिस. लेकिन कई सर्वे में ये बात सामने आई है कि कमला हैरिस कई प्रमुख राज्यों जैसे एरिजोना, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

ट्रंप पर भारी दिख रही हैरिस

यूमैस लोवेल (UMass Lowell's) के सेंटर फॉर पब्लिक ओपिनियन और यूगव (YouGov) द्वारा जारी ताजा पोल के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस मिशिगन राज्य में ट्रंप के मुकाबले हल्का सा बढ़त बनाए हुए हैं. हैरिस 48 प्रतिशत और ट्रंप 43 प्रतिशत के साथ आगे हैं.

इस पोल पर यूमैस लोवेल के  प्रोफेसर रोड्रिगो कास्त्रो कॉर्नेजो ने कहा, 'यह मार्जिन उपराष्ट्रपति के अभियान के लिए अच्छी खबर है.' उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप को इस राज्य में अपनी मजबूती बढ़ानी है तो फिर उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप को मरवाना चाहता है ईरान, ताकि...', अमेरिका के इंटेलिजेंस डायरेक्टर के दावे से सनसनी

वहीं, पेंसिल्वेनिया में भी हैरिस को ट्रंप के मुकाबले हल्की बढ़त है. पोल्स के अनुसार, पेंसिल्वेनिया में दोनों नेतओं के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आने वाले हफ्तों में यहां और कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने न्यूज प्रोग्राम 'Full Measure' में कहा कि अगर वो कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव हार जाते हैं तो दोबारा राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यही चुनाव मेरा आखिरी होगा, मुझे नहीं लगता कि मैं 2028 का चुनाव लड़ूंगा.' ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में वो सफल होंगे.

दरअसल, ट्रंप और हैरिस के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से हैरिस को बढ़त मिली है. कई सर्वे से पता चला है कि बहस के दौरान ट्रंप थोड़ा असहज दिखे थे. वहीं, हैरिस के मुकाबले अब ट्रंप की उम्र भी एक बड़ा मुद्दा बनती दिख रही है. उम्र और खराब स्वास्थ्य के चलते बाइडेन को अपनी उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement