scorecardresearch
 

US: अलबामा के नाइट क्लब में फायरिंग, चार की मौत, 9 घायलों का चल रहा इलाज

पुलिस प्रवक्ता ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने कहा कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनमें फुटपाथ पर एक आदमी और नाइट क्लब के अंदर दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं चौथे पीड़ित को बर्मिंघम के यूएबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिकी राज्य अलबामा के बर्मिंघम के एक नाइट क्लब में शनिवार रात गोलीबारी हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. 

गोलीबारी में चार लोगों की मौत

घटना रात 11 बजे के बाद की है जब अधिकारियों को बर्मिंघम शहर के एक नाइट क्लब में गोलीबारी की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें क्लब के अंदर और बाहर कई पीड़ित मिले.

पुलिस प्रवक्ता ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने कहा कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनमें फुटपाथ पर एक आदमी और नाइट क्लब के अंदर दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं चौथे पीड़ित को बर्मिंघम के यूएबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

9 पीड़ितों का चल रहा इलाज

फिट्जगेराल्ड ने कहा, 'वर्तमान में यूएबी अस्पताल में कम से कम 9 अन्य पीड़ितों का इलाज चल रहा है, जिन्हें इस फायरिंग के दौरान गोली मारी गई.'  उन्होंने कहा, 'डिटेक्टिव यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां किस कारण से चलाई गईं और पीड़ितों को क्यों गोली मारी गई. हालांकि, हमारा मानना ​​है कि कम से कम एक संदिग्ध ने सड़क से नाइट क्लब में गोलियां चलाईं.'

Advertisement

हमलावर के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है और रविवार सुबह तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अब तक अमेरिका में कम से कम 293 मास शूटिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. 

ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला हुई जिसमें वह बाल-बाल बच गए. ट्रंप पेंसिल्‍वेनिया में रैली के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं. एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली. 

ट्रंप के कान से खून छलछला उठा, तभी सिक्योरिटी गार्ड्स आए और उन्होंने ट्रंप को चारों तरफ से घेरकर घटनास्थल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं सीक्रेट सर्विस के ने हमलावर को मौके पर मार गिराया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement