scorecardresearch
 

जेडी वेंस और एरिका किर्क ने इमोशनल होकर क्या बात की? लिप रीडर ने किया खुलासा

टर्निंग पॉइंट यूएसए की CEO एरिका किर्क ने अपने पति चार्ली किर्क की हत्या के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ भावनात्मक बातचीत की.

Advertisement
X
एक पब्लिक गेदरिंग के दौरान एरिका किर्क और जेडी वेंस गले मिले (File Photo: ITG)
एक पब्लिक गेदरिंग के दौरान एरिका किर्क और जेडी वेंस गले मिले (File Photo: ITG)

टर्निंग पॉइंट यूएसए (Turning Point USA) के संस्थापक चार्ली किर्क (Charlie Kirk) की विधवा एरिका किर्क और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच की एक शांत बातचीत हुई, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा. एरिका ने अपने पति की हत्या के बाद पहली बार पब्लिक गेदरिंग के दौरान यह बातचीत की. एक लिप-रीडर ने उनकी बातचीत का खुलासा किया है. 

एरिका ने पिछले बुधवार को यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में एक टर्निंग पॉइंट USA कैंपस इवेंट में जेडी वेंस का परिचय कराया.

एरिका ने उपराष्ट्रपति को 'एक बहुत, बहुत प्रिय दोस्त' बताया, जिससे 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ ने जोरदार तालियां बजाईं. एरिका ने चार्ली किर्क की हत्या के बाद टर्निंग पॉइंट USA की CEO का पद संभालकर अपने पति की विरासत को जिंदा रखने का काम किया है.

सार्वजनिक जांच का सामना

अपने पति की हत्या के बाद से, एरिका को लगातार सार्वजनिक जांच का सामना करना पड़ा है, जिसमें उनकी मौत के बाद बहुत जल्दी काम पर लौटने की आलोचना भी शामिल है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी निकटता के बारे में भी अटकलें लगाईं थीं.

टर्निंग पॉइंट USA के एक प्रोग्राम में, एरिका ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का परिचय कराते हुए चार्ली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "कोई भी मेरे पति की जगह नहीं ले सकेगा, लेकिन मुझे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस में अपने पति की कुछ समानताएं दिखती हैं." दोनों के मंच पर गले मिलने की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरी हर मुस्कान, हर आंसू पर नजर है...', जेडी वांस के साथ वायरल HUG के बाद एरिका किर्क ने तोड़ी चुप्पी

लिप-रीडर ने क्या बताया?

पेशेवर लिप-रीडर निकोला हिकलिंग के मुताबिक, जो बातचीत हुई, वह दिल तोड़ देने वाली थी. हिकलिंग ने 'द मिरर' को बताया कि जब वे अलग हुए, तो वेंस ने धीरे से उनसे कहा, "मुझे तुम पर गर्व है." आंसू रोकते हुए एरिका ने जवाब दिया, "इससे वह वापस नहीं आएंगे."

यह इमोशनल लम्हा चार्ली किर्क की हत्या के कुछ हफ्तों बाद देखने को मिला है. चार्ली किर्क की हत्या 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में मंच पर गोलीबारी में हुई थी, जिसमें 31 वर्षीय रूढ़िवादी कार्यकर्ता और ट्रंप के करीबी सहयोगी की मौत हो गई थी.

एरिका (36) ने अपने पति की मौत के बाद टर्निंग पॉइंट USA के CEO का पद संभाला. हिकलिंग की लिप-रीडिंग के मुताबिक, मंच पर जाने से ठीक पहले उन्होंने कथित तौर पर अपने सहायक से कहा था, "मैं यह नहीं कर सकती. मैं यह नहीं करना चाहती."

यह भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क में हो गई सुलह? चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा में साथ आए नजर, जून के झगड़े के बाद पहली मुलाकात

चार्ली की आवाज और दर्शकों का समर्थन

Advertisement

जैसे ही रोशनी कम हुई, भीड़ ने चार्ली किर्क की ही आवाज सुनी, जो एक पुराने इवेंट का प्री-रिकॉर्डेड क्लिप था, जिसमें वह अपनी विधवा का परिचय करा रहे थे. भावुक एरिका ने अपनी आंखें पोंछीं और समर्थकों से कहा, "आप लोगों को कोई अंदाजा नहीं है कि आप सभी का मेरी जिंदगी में होना कितना मददगार है. आप मुझे मेरे पति से और भी जुड़ा हुआ महसूस कराते हैं."

वेंस ने की चार्ली की तारीफ

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिवंगत कार्यकर्ता को 'राजनीति में सबसे प्रभावी शख्स' बताया है. एरिका ने वेंस के गले मिलने को आपसी सम्मान और साझा मिशन बताया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement