अमेरिका की ओर से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाकर गिराए गए गैर परमाणु बम 'GBU-43' की अफगानिस्तान ने कड़ी आलोचना की है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, "मैं अमेरिकी सेना की ओर से घातक गैर परमाणु बम गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं." उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि अफगानिस्तानियों के खिलाफ और अमानवीय है. करजई ने कहा कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान की जमीन का दुरुपयोग कर रही है. यहां पर अमेरिका अपने आधुनिक और घातक हथियारों का परीक्षण कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह बम अफगानिस्तानियों पर गिराया गया है. अब अमेरिका अपनी इस करतूत को बंद करे.
I vehemently and in strongest words condemn the dropping of the latest weapon, the largest non-nuclear #bomb, on Afghanistan by US...1/2
— Hamid Karzai (@KarzaiH) April 13, 2017
अमेरिका ने अपने सबसे बड़े गैर परमाणु बम GBU-43 को अफगानिस्तान के नंगारहर में गिराया, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है. अमेरिका की ओर से इस घातक बम के गिराए जाने से पाकिस्तान की नींद भी उड़ गई है. हालांकि अभी तक उसकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. करीब 21,000 पाउंड (9,797 किलो) वजनी इस बम को 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब' के नाम से जाना जाता है, जो रूस के 'फॉदर ऑफ ऑल बॉम्ब' के बाद दुनिया का सबसे घातक गैर परमाणु बम है.