पाकिस्तान के परमाणु सिद्धांत में एक क्रांतिकारी बदलाव का संकेत देते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि उनका देश कभी भी परमाणु हथियारों को प्रथम इस्तेमाल नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने दक्षिण एशियाई गैर परमाणु संधि के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया.
जरदारी यहां शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिम समिट को इस्लामाबाद से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल न करने की नीति अपनाएगा तो जरदारी ने कहा कि मैं परमाणु युद्ध के बिल्कुल खिलाफ हूं.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम इस स्थिति (परमाणु हथियारों के इस्तेमाल) में कभी नहीं पहुचेंगे. मैं एक दक्षिण एशियाई गैर परमाणु संधि के पक्ष में हूं. जरदारी ने सवाल किया कि मैं अपनी संसद को इसके लिए तैयार कर सकता हूं लेकिन आप भारत अपनी संसद को इसके लिए तैयार कर सकते हैं?