चीन से शुरू होने वाला कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल चुका है. अमेरिका में भी कोरोना वायरस से 5 पीड़ितों की पुष्टि हुई है. इसके बाद अमेरिका कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. अमेरिका ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह कोरोना से मुकाबला करने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहा है. उसने चीन से आग्रह किया है कि वह आगे आकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को मदद करे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने फैसला किया है कि उनकी खुदकी टीम मौका मुआयना के लिए जाएगी और डेटा जमा करेगी. अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ (NIH) के अधिकारी ने Anthony Fauci ने कहा, 'हम नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ में वैक्सीन बनाने के काम में जुट गए हैं. करीब तीन महीने में पहला ट्रायल शुरू कर देंगे. उसके बाद तीन और महीन डेटा जमा करने में लगेंगे. फिर हम इसके दूसरे फेज में पहुंच जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बाद एक और वायरस से दहशत, अलर्ट पर भुवनेश्वर
अमेरिका के हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस सेक्रेटरी एलक्स अजर ने कहा, ''हमने चीन से तीन बार इसमें मदद करने को कहा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. फिर से आग्रह करता हूं कि वह कोरोना से लड़ने में आगे आकर मदद करे. हमने 6 जनवरी को कोरोना प्रभावित चीन में एक मेडिकल टीम भेजी है.''
चीन में कोरोना से 132 की मौत
कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू हुआ था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन में अब तक इससे 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 5,974 कोरोना के कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा करीब 6000 लोगों में इन्फेक्शन की पुष्टि हुई है. यह जानकारी चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने दी है. कमिशन के मुताबिक 461 लोगों की हालत गंभीर है. चीन में युद्ध स्तर पर इससे बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं. कई प्रमुख शहरों में लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अमेरिका में भी कोरोना का कहर
वहीं, कोरोना वायरस अमेरिका में भी पहुंच चुका है. अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में पांच मरीजों में इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि की है. बता दें कि अमेरिका में बीते बुधवार को सिएटल में पहला मामला सामने आया था. संक्रमित व्यक्ति चीन के वुहान से अमेरिका आया था. अमेरिका की एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 26 राज्यों के करीब 100 लोगों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जो पांच केस सामने आए हैं, उनमें सभी चीन के वुहान से अमेरिका आए हैं.
दुनिया के कौन-कौन देश प्रभावित
इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं. मकाऊ में 5, ताइवान में 4 कोरोना वायरस से प्रभावित लोग पाए गए हैं. आस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं. साथ ही वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का 1 केस सामने आया है.
(यह भी पढ़ें: Coronavirus: श्रीलंका में चीनी नागरिकों वीजा ऑन अराइवल नहीं, कोरोना के चलते लगी रोक)