Israel Hamas Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 1,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर को शुरू हुई यह जंग अब तक जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि इजरायल यहूदियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना है. यहूदी समुदाय के खिलाफ इस तरह की नफरत को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
प्रेस कांफ्रेंस में बाइडेन ने कहा,'हम (US) इजराइल के साथ खड़े हैं. इजरायल में एक हजार लोगों का कत्लेआम हुआ है. युवाओं का नरसंहार किया गया है. बहुत से परिवार अपने लोगों की लाशों का इंतजार कर रहे हैं. इजरायल में बड़े स्तर पर मानव अधिकारों का उल्लंघन हुआ है. दुनिया के हर देश की तरह इजराइल को भी आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देने का अधिकार है.'
प्रतक्रिया जबरदस्त होगी: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकियों ने महिलाओं से दुष्कर्म करने के बाद उनकी परेड कराई. महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाया गया. ये सीधे तौर पर आतंकवाद है. दुख की बात है कि यहूदियों पर इस तरह के अत्याचार पहले से होते रहे हैं. बाइडेन ने आगे कहा,'मैंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. हमारी प्रतिक्रिया तेज और जबरदस्त हो सकती है. हालांकि, हम कानून के मुताबिक काम करेंगे. हम युद्ध नियमों का पालन करते हैं.
US सिटीजन को छुड़ाना प्राथमिकता
जो बाइडेन ने माना की हमास ने जिन लोगों को किडनैप किया है, उनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा,'हमास अब तक अमेरिका के 14 नागरिकों की हत्या कर चुका है. मैंने अपनी टीम को खुफिया जानकारी साझा करने और अमेरिकी सरकार से विशेषज्ञों को तैनात करने का निर्देश दिया है. यह टीम इजरायली अधिकारियों के भी संपर्क में रहेगी. बाइडेन ने कहा,' अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को छुड़ाना है.' बाइडेन के बयान के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए लगातार इजरायल के संपर्क में है और हमास के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है.
ये भी पढ़ें: इजरायल से पक्की दोस्ती निभा रहा अमेरिका, दूसरा जंगी जहाज भेजने की तैयारी
सैन्य ताकत की कमी नहीं आने देंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा,'मेरी टीम इजरायली अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. अपनी रक्षा करने के लिए इजरायल के पास सैन्य ताकत की कमी नहीं आने देंगे. हम अपने लड़ाकू विमानों को मजबूत करेंगे. प्रतिक्रिया के कॉर्डिनेशन के लिए जर्मनी, फ्रांस, इटली और यूके से बात की गई है. सभी शहरों के पुलिस विभाग ने यहूदी समुदाय के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. पूरा अमेरिका एक साथ है. यहूदियों के खिलाफ नफरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुसलमानों के खिलाफ भी हम हेट स्वीकार नहीं करेंगे. हम आतंकवाद के खिलाफ हैं.'

कमला हैरिस के साथ भी मीटिंग की
बाइडेन ने कहा,'रक्षा विभाग ने अमेरिकी गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को पूर्वी भूमध्य सागर में स्थानांतरित कर दिया है. पिछले 75 साल से इजरायल दुनिया भर में यहूदी समुदाय के लिए एकमात्र सुरक्षित स्थान रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और मैंने अपनी टीमों के साथ एक मीटिंग की है.
ये भी पढ़ें: 'फिलिस्तीन को यूक्रेन न समझें...', लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह की अमेरिका को खुली धमकी
इजरायल के 900 लोगों की मौत
इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी इस जंग में अब तक इजरायल के एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 2,300 लोग घायल हुए हैं. गाजा पट्टी में 830 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है. वहीं, 4,250 लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना का दावा है कि उसने अपने इलाके में 1500 आतंकियों को मार गिराया है.