scorecardresearch
 

Mass Graves In Ukraine: यूक्रेन में फिर मिलीं सामूहिक कब्रें, जेलेंस्की बोले- 900 लोगों को मार डाला

Mass Graves In Ukraine: यूक्रेन में सामूहिक कब्रें मिलने का सिलसिला जारी है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कीव में सामूहिक कब्रें मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूस की सेना यूक्रेन के लोगों पर अत्याचार कर रही है.

Advertisement
X
यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर में अपना घर बर्बाद होने के बाद मकान के नीचे बनी सुरंग में जाती महिला.
यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर में अपना घर बर्बाद होने के बाद मकान के नीचे बनी सुरंग में जाती महिला.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रैस ब्रीफिंग के दौरान जेलेंस्की ने दी जानकारी
  • इससे पहले भी यूक्रेन में मिली हैं सामूहिक कब्रें

रूस और यूक्रेन की जंग में दिल दहलाने वाली कई जानकारियां सामने आती रही हैं. ऐसी ही एक जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दी. पोलैंड के मीडिया को ब्रीफ करते समय जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर सामूहिक कब्र मिलने का दावा किया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कीव में 900 शवों की सामूहिक कब्र मिली है. इन्हें रूस की सेना ने मारकर दफन कर दिया. 

हालांकि, जेलेंस्की की ब्रीफिंग के बाद उनके प्रवक्ता ने जेलेंस्की के दावे से अलग बात कही. उन्होंने कहा कि कीव में सामूहिक कब्र जरूर मिली है, लेकिन उसमें 900 कब्र नहीं हैं. जेलेंस्की फ्लो-फ्लो में बोलते हुए गलत बोल गए. उनके कहने का मतलब था कि अब तक पूरे कीव में 900 लोगों की सामूहिक कब्रें मिल चुकी हैं. अपनी ब्रीफिंग के दौरान जेलेंस्की ने रूस की निंदा करते हुए कहा कि पुतिन यूक्रेन के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र को भी चुनौती दे रहे हैं.

इससे पहले मारियुपोल में 22 अप्रैल को सामूहिक कब्रें मिलने का दावा किया गया था. मारियूपोल प्रशासन ने दावा किया था कि वहां रूसी सेना ने करीब 9 हजार यूक्रेनी लोगों को मारकर दफना दिया है. Maxar Technologies ने इसकी सेटेलाइट इमेज भी जारी की थी. बताया गया था कि तस्वीरें Manhush की हैं. जो कि डोनेट्स्क प्रांत का एक शहर है. यह जगह मारियूपोल से करीब 20 किलोमीटर दूर है. तस्वीर 3 अप्रैल को क्लिक की गई थी.

Advertisement

यूक्रेन के लाखों लोगों को रूस ने किया किडनैप!

शुक्रवार को ही वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए. जेलेंस्की ने कहा कि रूस की फौज अपने साथ यूक्रेन के करीब 5 लाख लोगों को जबरन रूस ले गई है. पोलैंड के मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि UN प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के कीव दौरे के दौरान मिसाइल अटैक से पुतिन की मंशा पता चलती है. उन्होंने कहा कि रूस की सेना दक्षिण और पूर्व में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन यूक्रेन की सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जेलेंस्की ने कहा कि UN की मदद से जल्द ही मरियुपोल में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाएगा. 

गुटेरेस-जेलेंस्की की मीटिंग के बाद हुआ था हमला

बता दें कि रूस और यूक्रेन की जंग में शांति वार्ता की कोशिश कर रहे संयुक्त राष्ट्र (united nations) के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से उनकी मुलाकात को 1 घंटे ही हुआ था कि यूक्रेन की राजधानी कीव में 2 मिसाइल अटैक हो गए. इस हमले में गुटेरेस की टीम के किसी भी सदस्य को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अचानक हुए हमले से गुटेरेस हैरान रह गए. उन्होंने हमले की निंदा भी की थी.

Advertisement
Advertisement