रूस और यूक्रेन युद्ध तीन साल से ज्यादा समय से बदस्तूर जारी है. लेकिन इस युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस पर बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें रूसी एयरबेस को निशाना बनाकर उसके 41 विमानों को नष्ट कर दिया गया. इस हमले को यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के तहत अंजाम दिया. अब खबर है कि रूस ने इस हमले के दौरान यूक्रेन के 162 ड्रोन को मार गिराया था.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के एक दिन बाद पुष्टि की कि यूक्रेन के 162 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया गया. यूक्रेन ने रूस के कई शहरों और औद्योगिक इकाइयों को निशाना बनाते हुए ये हमले किए थे.
मॉस्को के स्थानीय समयानुसार एक जून को रात 8.10 बजे से दो जून को दो बजे तक रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन को हवा में ही इंटरसेप्ट किया और 162 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया.
बयान के मुताबिक, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के 57 अनमैन्ड एरियल व्हिकल (UAV), बेलगोरोड क्षेत्र में 31 यूएवी, लिपेतस्क में 27 यूएवी, वोरोन्जेह में 16 यूएवी, ब्रायन्स्क में 11 यूएवी, रायजैन में 11 यूएवी, ओरयल में 6 यूएवी, रिपब्लिक ऑफ क्रीमिया में दो यूएवी और तामबोव में एक यूएवी को मार गिराया गया.
वहीं, इससे पहले रूस ने पुष्टि की कि यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में देशभर के पांच सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया गया, जिससे कई विमानों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, कितने विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं, इसका सटीक आंकड़ा नहीं बताया है.
रूस और यूक्रेन के बीच मौजूदा तनाव के बीच रूस के साथ अगले दौर की शांति वार्ता के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल पहुंच गया है. यह शांति वार्ता दो जून की दोपहर को होगी.