scorecardresearch
 

तुर्की में 5.6 तीव्रता का भूकंप, देश के उत्तरी हिस्से में हिली धरती, एक इमारत ढही

तुर्की के उत्तरी प्रांत टोकाट में 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. यह जानकारी तुर्की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

तुर्की के उत्तरी प्रांत टोकाट में 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. यह जानकारी तुर्की आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी के मुताबिक, राजधानी अंकारा से लगभग 450 किलोमीटर (280 मील) पूर्व में टोकाट प्रांत के सुलुसराय शहर में 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.

आपदा एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके योजगाट सहित पड़ोसी प्रांतों में महसूस किया गया, जहां दो मंजिला इमारत ढह गई.

यह भी पढ़ें: तुर्की भूकंप में मलबे के नीचे दबे छात्र की WhatsApp से बची जान, ये फीचर बना 'मसीहा'

सुलुसराय में दर्ज किए गए दो झटके

टोकाट के गवर्नर नुमान हातिपोग्लू ने बताया कि, सुलुसराय के पास बुगदायली गांव में कई मिट्टी की ईंट और लकड़ी के घर और खलिहान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इससे पहले दिन में, सुलुसराय में दो अन्य भूकंप आए थे, जिनकी तीव्रता 4.7 और तीव्रता 4.1 थी.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलुसराय से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर में तुरहल शहर के निवासी गाजी ने कहा, "इमारतें, लैंपपोस्ट, सब कुछ एक पालने की तरह हिल रहा था."

Advertisement

'लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया'

स्थानीय लोगों ने कहा, “हर कोई इमारतों से बाहर भाग रहे थे, अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.” इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके कई पड़ोसी अपने घरों में लौटने से बहुत डर रहे थे.

यह भी पढ़ें: तुर्की भूकंप में गिरी हर 10 इमारत में से 9 पुरानी, तबाही पर बोले एक्सपर्ट

7.8 तीव्रता के भूकंप ने ली हजारों जानें

तुर्की सक्रिय फॉल्ट लाइन पर स्थित है और भूकंप अक्सर आते रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सीरिया में 6,000 लोगों की जान गई थी, जिनमें से अधिकांश इदलिब प्रांत में थे. एक दशक से अधिक समय तक चले गृहयुद्ध के बाद आए भूकंप ने सीरिया के बुनियादी ढांचे को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया था.

सबसे बुरी तरह भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में से कुछ वे क्षेत्र भी थे जो संघर्ष से सबसे अधिक तबाह हुए थे, जिनमें अलेप्पो शहर भी शामिल था. पिछले साल दक्षिणी तुर्की और पड़ोसी सीरिया के कुछ हिस्सों में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 59,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement