scorecardresearch
 

'...तो कोड़े और पत्थर मारकर दी जाएगी मौत की सजा', तालिबान चीफ ने महिलाओं के प्रति फिर जाहिर की बर्बरता

तालिबान प्रमुख मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा ने सरकारी टीवी पर एक संदेश जारी कर कहा कि हम जल्द ही व्यभिचार के लिए सजा लागू करेंगे. हम महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारेंगे और पत्थर मारकर मार डालेंगे. साथ ही उन्होंने पश्चिमी लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की भी कसम खाई है.

Advertisement
X
तालिबान प्रमुख व्यभिचार पर लागू करेंगे सजा. (फाइल फोटो)
तालिबान प्रमुख व्यभिचार पर लागू करेंगे सजा. (फाइल फोटो)

लंबे वक्त से आशंका लगाई जा रही थीं कि तालिबान कहीं अफगानिस्तान को अंधेरे में न ले जाए. अब ये डर सच साबित होता हुआ दिख रहा है. अब तालिबान प्रमुख मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा ने सरकारी टीवी पर एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को व्यभिचार के लिए सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाएंगे और पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पश्चिमी लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की भी कसम खाई है. अखुंदजादा ने संदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मिल रहे महिलाओं के अधिकार तालिबान की इस्लामिक शरिया कानून के विरोधाभासी हैं.

'पश्चिमी लोकतंत्र को उखाड़ फेंका'

उन्होंने ये भी कहा कि क्या महिलाएं वे अधिकार चाहती हैं. जिनके बारे में पश्चिमी लोग बात कर रहे हैं? वे शरिया और मौलवियों की राय के खिलाफ हैं, मौलवियों ने पश्चिमी लोकतंत्र को उखाड़ फेंका. 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में घुसकर PAK की एयर स्ट्राइक, 8 की मौत, तालिबान ने दी अंजाम भुगतने की धमकी

अब हम शरिया को अमल में लाएंगे: तालिबान

मैंने मुजाहिदीन से कहा कि हम पश्चिमी लोगों से कहते हैं. हमने आपके खिलाफ 20 साल तक लड़ाई लड़ी और हम आपके खिलाफ 20 या उससे भी अधिक वर्षों तक लड़ेंगे. यह खत्म नहीं हुआ. जब आप यहां से चले गए तो इसका मतलब ये नहीं कि अब हम सिर्फ बैठ कर चाय पियेंगे. हम इस धरती पर शरिया लाएंगे. काबुल पर कब्जा करने के बाद यह खत्म हो गया. नहीं, हम अब शरिया को अमल में लाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैसे दोस्त दुश्मन बन गए... पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक के जवाब में तालिबान ने PAK सेना को बनाया निशाना

'व्यभिचार के लिए लागू करेंगे सजा'

उन्होंने आगे कहा, जब हम महिलाओं को पत्थर मार-मारकर मार डालते हैं तो आप कहते हैं कि ये महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है. लेकिन हम जल्द ही व्यभिचार के लिए सजा लागू करेंगे. हम महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारेंगे और पत्थर मारकर मार डालेंगे.

उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के अधिकारों के बारे में पश्चिमी विचारों की अनदेखी करते हुए इस्लामी कानून के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. तालिबान सुप्रीमो की टिप्पणी ने देश में महिलाओं के बिगड़ते अधिकारों और सुरक्षा के बारे में चिंताओं के साथ-साथ अफगानों में आक्रोश पैदा कर दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement