scorecardresearch
 

अमेरिकी हवाई हमलों से दहली वेनेजुएला की राजधानी काराकस, 7 जगहों पर जोरदार धमाके

वेनेजुएला की राजधानी काराकस में अमेरिकी हवाई हमलों के बाद जोरदार धमाके हुए हैं. वेनेजुएला ने इसे लेकर बयान जारी किया है और अमेरिका पर हमले का आरोप लगाया है. हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
वेनेजुएला की राजधानी काराकास में भीषण धमाके हुए हैं . (Photo-X)
वेनेजुएला की राजधानी काराकास में भीषण धमाके हुए हैं . (Photo-X)

वेनेजुएला की राजधानी काराकस शनिवार को भीषण धमाकों से दहल उठी. स्थानीय मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के रणनीतिक ठिकानों पर संदिग्ध हवाई हमले किए गए हैं. इन हमलों को अमेरिका ने अंजाम दिया. वेनेजुएला ने इसके पीछे अमेरिका का हाथ बताया है.

धमाकों के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है सड़कों पर यातायात भी ठप हो गयायह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच राजनीतिक तनाव पहले से ही चरम पर है.

पहला धमाका स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:50 बजे हुआ. सीएनएन के मुताबिक एक धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां तक हिलने लगीं. धमाकों बाद राजधानी के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शहर की रोशनी के बीच रात के आसमान में धुएं के बड़े गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं. एक गुबार के नीचे नारंगी रंग की चमक नजर आ रही है, जिसके तुरंत बाद जोरदार ब्लास्ट हो जाता है.

यह भी पढ़ें: ड्रग सप्लाई में कई देश आगे, फिर भी ट्रंप की निगाह वेनेजुएला पर, क्या असली खेल कुछ और है?

Advertisement

सात जगहों पर हुए धमाके

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, कम से कम सात धमाके हुए हैं और कई फाइटर जेट्स भी उड़ान भरते हुए देखे गए जिसके बाद अलग-अलग इलाकों के लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शहर में धमाकों की तस्वीरें नजर आ रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, काराकस शहर के पश्चिम में स्थित वेनेजुएला के मुख्य सैन्य ठिकाने 'फोर्ट टिउना' और 'ला कार्लोटा' के ऊपर विमानों की उड़ान के साथ जोरदार धमाके हुए.

इस बीच, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'इस समय काराकस पर बमबारी की जा रही है. दुनिया को सतर्क हो जाना चाहिए, वेनेजुएला पर हमला हुआ है. मिसाइलों से बमबारी की जा रही है. OAS और संयुक्त राष्ट्र को तुरंत बैठक बुलानी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: समंदर में भागता वेनेजुएला का तेल भरा जहाज, पीछा करती US आर्मी, ट्रंप बोले- इसे भी पकड़ेंगे

पहले भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका वेनेजुएला में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ नई कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और ज़मीनी हमले “जल्द” शुरू हो सकते हैं. अक्टूबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने सीआईए को वेनेजुएला के भीतर ऑपरेशन चलाने की अनुमति दी है, ताकि दक्षिण अमेरिकी देश से होने वाली अवैध प्रवास और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके.

Advertisement

यह कदम राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है. हालिया समय में अमेरिका ने वेनेजुएला पर पाबंदियां और सख्त की हैं, क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है और कैरिबियन व प्रशांत महासागर में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो दर्जन से अधिक जहाजों को निशाना बनाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement