इजरायल और हमास के बीच युद्ध की 21 दिन बाद तस्वीर साफ होने लगी है. हमास के खात्मे की कसम खाकर युद्ध के मैदान में उतरा इजरायल हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है. गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन की चर्चाओं के बीच इजरायल ने वॉर की अपनी पूरी रणनीति बदल दी है. यही वजह है कि इजरायल अब जमीनी हमले की बजाय भारत की तरह सर्जिकल स्ट्राइक पर जोर दे रहा है. पहले हमास के ठिकानों को चिह्नित किया जा रहा है, उसके बाद ऊपर से बमबारी, रॉकेट और मिसाइलें दागकर तबाही के निशान छोड़े जा रहे हैं.
इजरायल की नई रणनीति से हमास के लड़ाके भी हैरान हैं और छिपकर भागने के लिए नए ठिकानों की तलाश में हैं. हालांकि, यह कारगर साबित नहीं हो रहा है. इजरायल ने हमास के लड़ाकों के साथ हिजबुल्लाह से निपटने के लिए भी ऑपरेशन तेज कर दिया है. इजरायल का कहना है कि गाजा से हमास ने रॉकेट हमले किए हैं, जिससे कई इजरायली नागरिकों को चोटें आई हैं. उसके बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक तेज की है.
'सुरंगें बनाकर छिपे हैं हमास के लड़ाके'
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि गाजा में हमास के लड़ाके सुरंग बनाकर भी छिपे हैं और इजरायल पर हमले की रणनीति तैयार कर रहे हैं. ये सुरंगें इजरायल के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं. गाजा में हमास का सैकड़ों किलोमीटर लंबा और 80 मीटर तक गहरा सुरंग नेटवर्क है, इनमें अटैक के लिए हथियार, स्मलिंग, जरूरी स्टोरेज की व्यवस्था की गई है. ऐसे में जमीन के नीचे छिपे हमास के लड़ाकों से निपटने के लिए इजरायल के विशेष बलों को बेहद चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इजरायल को जमीनी हमले को लेकर नए सिरे रणनीति तैयार करनी पड़ी है.

'अब ग्राउंड नहीं, सर्जिकल स्ट्राइक तेज करेगा इजरायल'
इजरायल ने तय किया है कि अब ग्राउंड नहीं, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक पर जोर दिया जाएगा. ऐसे में सेना ने पहले हमास के सुरक्षित ठिकानों का पता लगाया है. उसके बाद सिलसिलेबार हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली सेना अब सीधे हमला नहीं कर रही है. बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है. इतना ही नहीं, गाजा पट्टी में अब इजरायल अपनी पूरी सेना नहीं घुसा रहा है. बल्कि चिह्नित जगहों पर बम गिराए जा रहे हैं.

'तहस-नहस किए जा रहे हैं हमास के ठिकाने'
इजरायल का गाजा बॉर्डर पर हमास को घेरने का फुल प्रूफ प्लान है. इसके लिए इजरायली सेना टैंक और सामान लेकर भी गाजा की तरफ जा रही है. इनमें बुल्डोजर भी लिए है. वहां हमास के ठिकाने तहस-नहस किए जा रहे हैं. ऊपर से बम भी गिराए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, भारत ने जिस तरह 2016 में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, ठीक उसी तरह इजरायल भी हमास के ठिकानों को मिटाने के लिए हमला कर रहा है.
'गाजा में घुसकर ढेर कर दिए हमास के कमांडर'
इजरायली सेना का कहना है कि इस कार्रवाई में हमने टैंक और पैदल सेना का इस्तेमाल किया. सेना ने हमास के ठिकानों पर बमबारी की और फिर पैदल सेना ने उन ठिकानों पर कब्जा कर लिया. इजरायल रक्षा बलों का कहना है कि उसने गुरुवार को गाजा पट्टी में हवाई हमले किए. इसमें हमास की दराज-तुफा बटालियन के तीन सीनियर कमांडर्स को ढेर कर दिया है. IDF का कहना है कि हमले में बटालियन के कमांडर रिफत अब्बास, डिप्टी कमांडर इब्राहिम जदबा और एक लड़ाकू सहायता कमांडर तारेक मारौफ मारा गया है. इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस कार्रवाई से हमास को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
आईडीएफ के अनुसार, दाराज-तुफा बटालियन हमास की गाजा सिटी ब्रिगेड का हिस्सा है, जिसे हमास की सबसे महत्वपूर्ण ब्रिगेड माना जाता है. आईडीएफ का कहना है, बटालियन के वर्कर्स ने 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ आक्रमण और जानलेवा हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
'उत्तरी गाजा में रातभर में गूंजे बम और मिसाइलें'
बता दें कि गुरुवार को इजरायली सैनिकों और टैंकों ने रातभर उत्तरी गाजा में ऑपरेशन चलाया. हमास के लड़ाकों से आमने-सामने वॉर हुआ. युद्ध शुरू होने के बाद से यह तीसरा इजरायली हमला था. इजरायली सेना के रेडियो ने कहा, सेना ने रातोंरात उत्तरी गाजा में युद्ध की सबसे बड़ी घुसपैठ की है. फिलिस्तीनियों ने कहा, इजरायली हवाई हमलों ने रातभर क्षेत्र पर फिर से हमला किया. मध्य गाजा में लोगों ने पूरी रात टैंक गोलाबारी की सूचना दी है.
'हमास के लड़ाके भी इजरायल पर अटैक कर रहे'
युद्ध के मैदान में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं हुए हैं. उन्होंने मध्य इजरायल को निशाना बनाया है और वहां जबरदस्त रॉकेट दागे गए हैं. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, सेना गाजा पट्टी में सीमित ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखेगी. रात में पैदल सेना बलों और टैंकों ने हमास के ठिकानों और सदस्यों पर हमला किए और बॉर्डर पर कई घंटों तक कार्रवाई की.
'आगे और तेज सर्जिकल स्ट्राइक करेगा इजरायल'
हगारी का कहना है कि छापेमारी आज रात भी की जाएगी. आने वाले दिनों में भी यह और ज्यादा मजबूती से जारी रहेगी. उनका कहना है कि आईडीएफ अभी भी गाजा पट्टी पर हवाई और समुद्र के रास्ते बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है. नेशनल यूनिटी पार्टी के नेता और वॉर मिनिस्टर बेनी गैंट्ज ने गुरुवार को गाजा में युद्ध के संबंध में इजराइल की रणनीति को लेकर खुलासे किए हैं. गैंट्ज ने स्पष्ट किया कि हमास के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
'रणनीति बनाकर युद्ध कर रहा है इजरायल'
गैंटज ने यह स्पष्ट किया कि बंधकों को बचाने की कोशिश करना सिर्फ एक सामरिक मुद्दा नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक विचार भी है. उन्होंने कहा कि आईडीएफ जल्द ही अपने हमलों को बढ़ाएगा. गैंट्ज ने यह भी स्पष्ट किया कि गाजा को लेकर रणनीति हिजबुल्लाह और ईरान के अगले कदमों को ध्यान में रखकर की जा रही है.
'गाजा में 7 हजार से ज्यादा लोग मारे गए'
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है. सबसे पहले हमास ने अचानक इजरायल में घुसपैठ की और नागरिकों के साथ बर्बरता की. इस हमले में 1,400 से ज्यादा इजरायली लोग मारे गए थे. हमास के लड़ाके कई लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए थे. बाद में इजरायल ने हमास पर हमला किया. गाजा में मरने वालों की संख्या 7,000 से ज्यादा हो गई है. वेस्ट बैंक में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. युद्ध के कारण गाजा पट्टी में बड़े तौर पर तबाही हुई है. कई इमारतें तबाह हो गई हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
