भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) के 6 ग्रैजुएट्स को दुबई स्थित वित्तीय कंपनी से सालाना 44.44 लाख रुपये के वेतन पैकेज की पेशकश की गई है. अबु धाबी स्थित वित्तीय कंपनी दुनिया फाइनेंस ने छह भारतीय स्नातकों की नियुक्ति की है.
ये छात्र अहमदाबाद और कोलकाता स्थित आईआईएम से ग्रैजुएट हैं. वित्तीय कंपनी ने इन छह ग्रैजुएट्स में से प्रत्येक को 44 लाख रुपये के करमुक्त सालाना वेतन की पेशकश की है, जबकि उनका सकल वेतन सालाना 66 लाख रुपये होगा. साथ में उन्हें विवेकाधीन प्रदर्शन से संबंधित बोनस आदि भी मिलेगा.