अमेरिका के टेक्सास में गायों की लाश अजीब-गरीब हालत में मिलने का मामला सामने आया है. इन सभी गायों की जीभ नहीं मिली है. लेकिन जांच अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि मौके पर खून के छींटे या ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिनसे गायों का बेरहमी से कत्ल होने की बात सामने आए.
घटना टेक्सास की मैडिसन काउंटी की है. पुलिस ने बताया कि सबसे पहले एक 6 साल की एक लांगहॉर्न-क्रॉस गाय का कटा-फटा शरीर बरामद किया गया था. हालांकि, इससे पहले भी टेक्सास के दूसरे इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
जीभ काटने के लिए लगाए गए सर्जिकल कट
पुलिस ने बताया है कि सभी जानवरों की जीभ को इस तरह से काटा गया है, जिस तरह से सर्जरी की जाती है. इतना ही नहीं गाय के जबड़े का एक हिस्सा भी इसी तरह से गायब कर दिया गया है. लेकिन घटनास्थल को देखने से ऐसा लगता नहीं है कि गायों को मौत से पहले संघर्ष करना पड़ा है. क्योंकि जहां शव मिले हैं, उसके आसपास की घास व्यवस्थित मिली है. वहां पैरों के निशान तक नहीं मिले हैं.
लाशों पर गोलाकार कट भी लगाया
पुलिस जब इस केस की जांच कर रही थी तो उसे राज्य के दूसरे हिस्से ब्रेजोस और रॉबर्टसन में 5 और गायों का पता चला. इनकी लाश के साथ भी क्रूरता की गई है. दो गायों की लाश पर एक गोलाकार कट भी लगाया गया था. इनकी लाशों के जननांग भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिले. यहां भी सर्जिकल कट ही लगाया गया था.
मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं
पुलिस ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गाय के अवशेषों को किसी जानवर या शिकारी ने नुकसान नहीं पहुंचाया है. हालांकि, उनकी मौत का कारण अब तक सामने नहीं आया है.
उत्तर प्रदेश में भी सामने आया था केस
गाय के साथ क्रूरता का मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी सामने आया था. यहां भूखी बछिया (गाय का बच्चा) ने अपनी मां समझकर दूसरी गाय का दूध पी लिया था. इस पर गाय का मालिक इतना आग बबूला हो गया था कि उसने बछिया की जमकर पिटाई कर दी थी. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
पड़ोसी की गाय का पी लिया था दूध
चांदपुर सलोरी के रहने वाले शख्स की बछिया पड़ोस के रहने वाले सुनील और मनोज की गाय का दूध पी लिया था. इसे गुस्साए दोनों लोगों ने मिलकर बछिया की जमकर पिटाई की. उसके बाद क्रूरता की हदें पार करते हुए बछिया के पाव बांधकर दोनों ने उठाकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया. इस मामले पर पशुओं के लिए काम कर रही वंशिका गुप्ता ने कर्नलगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.