scorecardresearch
 

Paris Shooting : सेंट्रल पेरिस में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, हमलावर अरेस्ट

फ्रांस की राजधानी पेरिस में अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल पेरिस में हुई फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.

Advertisement
X
सेंट्रल पेरिस में हुई फायरिंग में कई लोगों के जख्मी होने की आशंका (सोर्स: Twitter/@InfosFrancaises)
सेंट्रल पेरिस में हुई फायरिंग में कई लोगों के जख्मी होने की आशंका (सोर्स: Twitter/@InfosFrancaises)

फ्रांस की राजधानी पेरिस में अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल पेरिस में हुई फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.

फ्रांसीसी टेलीविजन नेटवर्क बीएफएम टीवी ने शुक्रवार को बताया कि गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बीएफएम टीवी ने कहा कि बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शहर के प्रॉसीक्यूशन ऑफिस ने मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए कहा कि पेरिस के 10वें अरॉन्डीसमान में गोलीबारी हुई है, जिसमें चार अन्य घायल हुए हैं. इस घटना के सिलसिले में 69 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पेरिस पुलिस ने कहा कि वे सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलिस ने लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक बंदूकधारी ने करीब आठ गोलियां चलाईं, जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई. 

19 दिसंबर: कनाडा में फायरिंग में 5 की मौत

Advertisement

कनाडा के ओंटारियो शहर के वॉन इलाके की एक इमारत में 19 दिसंबर को देर रात एक संदिग्ध ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी और कुछ ही देर में उसने एनकाउंटर में 73 वर्षीय संदिग्ध आरोपी को मार गिराया था. 

23 नवंबर: US में गोलीबारी, 10 की मौत

अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में 23 नवंबर को अज्ञात हमलावर ने गोलियां बरसा दी थीं. इसमें 10 लोगों की जान चली गई थी. हालंकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए हमलावर को भी मार गिराया था. यह वारदात अमेरिका में वर्जीनिया के चेसापीक में हुई थी. 

20 नवंबर: कोलोराडो में गोलीबारी, 5 की मौत

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में 20 नवंबर को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक पुलिस को रात 11:57 बजे गोलीबारी के बारे में कॉल आई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम क्लब में पहुंची और एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया था. इस गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति भी घायल हो गया था.

Advertisement
Advertisement