scorecardresearch
 

अमेरिका में फिर गोलीबारी, इस बार वाटर पार्क बना निशाना... 2 बच्चों समेत 8 लोग घायल

ओकलैंड काउंटी पुलिस के मुताबिक संदिग्ध शनिवार शाम करीब 5 बजे रोचेस्टर हिल्स में ऑबर्न स्प्लैश पैड पहुंचा और अपनी गाड़ी से उतरने के बाद उसने गोलीबारी शुरू कर दी. शेरिफ माइकल बाउचर्ड ने बताया कि हमलावर ने 9 एमएम सेमी-ऑटोमेटिक ग्लॉक से करीब 28 राउंड फायरिंग की.

Advertisement
X
मिशिगन के रोचेस्टर हिल्स में ब्रुकलैंड्स प्लाजा स्प्लैश पैड पर गोलीबारी हुई. (Reuters Photo)
मिशिगन के रोचेस्टर हिल्स में ब्रुकलैंड्स प्लाजा स्प्लैश पैड पर गोलीबारी हुई. (Reuters Photo)

अमेरिकी राज्य मिशिगन के सबसे बड़े शहर डेट्रॉइट के पास शनिवार को एक वाटर पार्क में हुई गोलीबारी में दो बच्चों समेत 8 लोग घायल हो गए. फायरिंग की यह घटना रोचेस्टर हिल्स के चिल्ड्रन वाटर पार्क में हुई. ओकलैंड काउंटी के शेरिफ माइकल बाउचर्ड ने बताया कि हमलावर गोलीबारी करने के बाद पास के एक घर में छिप गया. पुलिस ने घर को घेर लिया और अंदर जाने पर संदिग्ध मृत मिला. गोलीबारी में घायल बच्चों और अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ओकलैंड काउंटी पुलिस के मुताबिक संदिग्ध शनिवार शाम करीब 5 बजे रोचेस्टर हिल्स में ऑबर्न स्प्लैश पैड पहुंचा और अपनी गाड़ी से उतरने के बाद उसने गोलीबारी शुरू कर दी. शेरिफ माइकल बाउचर्ड ने बताया कि हमलावर ने 9 एमएम सेमी-ऑटोमेटिक ग्लॉक से करीब 28 राउंड फायरिंग की. घटनास्थल से एक बंदूक और तीन खाली मैगजीन बरामद की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी बंदूक से गोलीबारी की गई.

पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही रोक दी. अधिकारियों ने कहा कि खतरा अब भी बना हुआ है. रोचेस्टर हिल्स के मेयर ब्रायन के. बार्नेट ने कहा कि पुलिस ने हमले वाली जगह को सुरक्षित कर लिया है. हम सभी के धैर्य की सराहना करते हैं. गोलीबारी की इस घटना में घायल सभी लोगों के लिए प्रार्थनाएं हैं. जैसे ही हमारे पास जानकारी होगी हम और अपडेट साझा करेंगे. रोचेस्टर हिल्स डेट्रॉइट से लगभग 27 मील उत्तर में है.

Advertisement

गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक्स पर एक बयान में घोषणा की कि वह गोलीबारी के बाद स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने लिखा, 'रोचेस्टर हिल्स में हुई गोलीबारी के बारे में जानकर मेरा दिल टूट गया है. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं'. बता दें कि रोचेस्टर हिल्स से 15 मील उत्तर में स्थित ऑक्सफोर्ड में 2021 में एक हाई स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें चार स्टूडेंट मारे गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement