scorecardresearch
 

पुतिन जंग खत्म करने के मूड में नहीं! अगले साल के प्लान को लेकर बुलाई डिफेंस ऑफिसर्स की मीटिंग

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 फरवरी से दो देश मोर्चे पर डटे हुए हैं. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन बुधवार को सीनियर डिफेंस ऑफिसर्स के साथ मीटिंग करेंगे, ताकि अगले साल के लिए मिलिट्री टारगेट को निर्धारित किया जा सके.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 फरवरी से दो देश मोर्चे पर डटे हुए हैं. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति बुधवार को सीनियर डिफेंस ऑफिसर्स के साथ मीटिंग करेंगे, ताकि अगले साल के लिए मिलिट्री टारगेट को निर्धारित किया जा सके. इसके साथ ही पुतिन अपने कमांडर्स के साथ यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध का भी आकलन करेंगे.

एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने बॉडर्स को सुरक्षित रखने और नए खतरों से निपटने के लिए अपनी सिक्योरिटी सर्विस को आदेश दिए हैं. पुतिन ने उन 4 क्षेत्रों में को लेकर भी अलर्ट रहने के लिए कहा है, जिसे रूस ने अपना हिस्सा घोषित कर दिया था.

इससे पहले राष्ट्रपति पुतिन अचानक सोमवार को बेलारूस पहुंच गए थे. उनके साथ रक्षा और विदेश मंत्री भी शामिल थे. पुतिन के एकाएक बेलारूस दौरे से सभी हैरान रह गए. पुतिन 2019 के बाद पहली बार बेलारूस पहुंचे हैं और उन्होंने वहां राष्ट्रपति लुकाशेंको से मुलाकात की है. 

पुतिन का कहना है कि उन्होंने बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको के साथ क्षेत्र में सिंगल डिफेंस स्पेश बनाने को लेकर चर्चा की है. पुतिन ने बेलारूस को रूस में मिलाए जाने की अटकलों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रूस किसी तरह के विलय का इच्छुक नहीं है. उन्होंने कहा कि बेलारूस के युद्धविमानों के चालक दल को प्रशिक्षित करने के लुकाशेंको के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं. 
 

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement