scorecardresearch
 

पत्‍नी ने दिया एड्स, पति ने उतार दिया मौत के घाट

कुछ दिन पहले रूस के एक जंगल से ग्‍लैमरस मॉडल की जली हुई लाश बरामद हुई थी. पुलिस को शक है कि मॉडल के फोटोग्राफर पति ने बदला लेने के लिए उसकी हत्‍या की दी. पति को लगता था कि उसकी पत्‍नी ने उसे जानलेवा बीमारी एड्स से संक्रमित कर दिया है.

Advertisement
X
यूलिया लोशागिन
यूलिया लोशागिन

कुछ दिन पहले रूस के एक जंगल से ग्‍लैमरस मॉडल की जली हुई लाश बरामद हुई थी. पुलिस को शक है कि मॉडल के फोटोग्राफर पति ने बदला लेने के लिए उसकी हत्‍या की दी. पति को लगता था कि उसकी पत्‍नी ने उसे जानलेवा बीमारी एड्स से संक्रमित कर दिया है.

28 वर्षीय यूलिया लोशागिन की लाश बुरी तरह जली हुई थी और उसका चेहरा बिगाड़ा हुआ था. उसके शरीर पर इतने गहरे जख्‍म थे कि डीएनए से लाश की पहचान नहीं हो पाई. मॉडल के 37 वर्षीय फोटोग्राफर पति दिमित्रि लोशागिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया जाता है कि पोस्‍टमॉटर्म रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मॉडल एचआईवी पॉजिटिव थी. एक अखबार की खबर के मुताबिक, 'दिमित्रि लोशागिन को जब यह पता चला कि उसकी पत्‍नी ने उसे एड्स से संक्रमित कर दिया है तो वह इतना भड़क गया कि उसने यूलिया की हत्‍या कर दी. पुलिस इस थ्‍योरी की जांच कर रही है.'

हालांकि कोर्ट में सुनवाई के दौराना दिमित्रि ने कहा कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं.  उसने कहा, 'मैं अपनी पत्‍नी से प्‍यार करता था.'

Advertisement

आपको बता दें कि यूलिया एक बड़ी मॉडल थीं. भारत में एक फोटो शूट के दौरान दिमित्रि दुल्‍हन के लिबास में बैठी यूलिया का फोटो शूट कर रहा था. वहीं पर उसने यूलिया को प्रपोज किया. दो साल पहले दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

दिमित्रि के मुताबिक, 'भारत के जंगल में जब मैंने उसे शादी के जोड़े में हाथी के ऊपर बैठे देखा तो मैंने उसे प्रपोज कर दिया. मैं उसकी नजरों से दुनिया देखना चाहता था.'

मैंने उसे प्रपोज करते हुए कहा था, 'मैं तुम्‍हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं और मैं तुम्‍हारा हाथ पकड़कर बीच पर चलना चाहता हूं.'

वह तुरंत तैयार हो गई. अब वह दिमित्रि की पसंदीदा मॉडल बन चुकी थी इसलिए उसकी तस्‍वीरें रूस की बड़ी-बड़ी पत्रिकाओं में छपने लगीं.

यूलिया 22 अगस्‍त से गायब थी और उसके परेशान घरवालों ने उसके दोस्‍तों और जान-पहचान के लोगों को फोन कर उसे ढूंढने की काफी कोशिश की. यूलिया गायब थी, इसके बावजूद दिमित्रि आराम से अपना काम कर रहा था.

यूलिया के भाई के मुताबिक, 'उसने (दमित्रि) यूलिया को ढूंढने की कोई कोशिश नहीं की. पहले उसने हमें बताया कि यूलिया आधी रात को अपनी कार से कहीं चली गई. फिर उसने दावा किया कि गाड़ी घर पर ही है.'

Advertisement

जिस रात यूलिया गायब हुई तब उनके घर में पार्टी चल रही थी. वहां मौजूद मेहमानों ने बताया कि यूलिया काफी परेशान लग रही थी.

बहरहाल, पुलिस ने दिमित्रि को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उस पर हत्‍या का आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन पुलिस वारदात में उसकी संलिप्‍तता की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement