संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में रूस के सैन्य हमलों को गलत बताया. उन्होंने कहा, ये संयुक्त राष्ट्र चार्टर के खिलाफ है, लेकिन अपरिवर्तनीय नहीं है. साथ ही गुटेरेस ने रूस से हमलों को रोकने की भी अपील की.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, हम यूक्रेन के क्षेत्रों में रूसी सैन्य अभियानों को उस पैमाने पर देख रहे हैं, जो यूरोप ने दशकों में नहीं देखा. रूस द्वारा उठाए जा रहे इस तरह के एकतरफा कदम सीधे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करते हैं.
यूएन महासचिव ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील की है कि वह सैन्य अभियानों को रोकें और अपने सैनिकों को वापस रूस बुलाए. हम युद्ध की तरफ बढ़ रहे हैं. हम यूक्रेन के हर कोने में भय, पीड़ा और आतंक को देख रहे हैं. युद्ध में आम नागरिक सबसे ज्यादा कीमत चुकाते हैं. यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन और उसके आसपास मानवीय कार्यों को तेज कर रहा है.
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, यूक्रेन को सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पॉन्स फंड से तुरंत 20 मिलियन डॉलर जारी करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, हम और हमारे मानवीय सहयोगी यूक्रेन में लोगों की जरूरत के समय सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, हम जरूरतमंद लोगों को मानवता राहत प्रदान कर रहे हैं, चाहे वे कोई भी हों या कहीं भी हों. नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.
अमेरिका ने कहा- रूस को चुकानी होगी कीमत
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. बाइडेन ने कहा, पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध को चुना. अब वे और उनका देश हमले के नतीजे भुगतेगा. बाइडेन ने कहा, दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ हैं.
हालांकि, जो बाइडेन ने कहा कि वे यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे. बाइडेन ने कहा कि वे नाटो देशों की इंचभर भी जमीन की रक्षा करेंगे. हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे. VTB समेत रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बाइडेन ने कहा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है. वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत हैं, जहां इस समय हम हैं.