रूस-यूक्रेन (Ukraine crisis) के बीच युद्ध शुरू हो गया है. यूक्रेन के शहरों पर रूस बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर रहा है. तनावपूर्ण स्थिति के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे और अपने घर चली जाए. यूक्रेन नहीं माना तो जंग होकर रहेगी.
पुतिन ने इस ऐलान के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपात बैठक शुरू हो गई है. यूएनएससी में रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन जो भी कर रहे हैं वह लोगों की रक्षा के लिए है. यूएनएससी में रूस के प्रतिनिधि ने कहा, 'हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है. यह फैसला संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुरूप निर्णय लिया गया. हम (यूक्रेन में) स्थिति का विश्लेषण करेंगे.'
वहीं, इस बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा कि इस युद्ध को रोकना संयुक्त राष्ट्र की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यह पुतिन युद्ध का ऐलान कर चुके हैं, क्या आप चाहते हैं कि मैं पुतिन के युद्ध के ऐलान का वीडियो यहां पर चलाऊं? उन्होंने कहा, मैं सभी से युद्ध रोकने का आह्वान करता हूं.
भारत ने की युद्ध टालने की अपील
इस बैठक में भारत ने युद्ध टालने की अपील की है. भारत के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है. युद्ध को टालना ही दुनिया के लिए बेहतर होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा, हम तत्काल डी-एस्केलेशन का आह्वान करते हैं, स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील होने के कगार पर है. अगर इसे सावधानी से नहीं संभाला जाता तो यह सुरक्षा को कमजोर कर सकता है. सभी पक्षों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाना चाहिए.
यूक्रेन में न घुसे रूसी सैनिक
सत्र में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने पुतिन से एक व्यक्तिगत अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी सेना को यूक्रेन में घुसने से रोकें. इस सत्र का आयोजन यूक्रेन की मांग के बाद किया गया है.
वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तुलना हिटलर से की है. उन्होंने यूक्रेन के विद्रोही इलाकों को मान्यता देने के फैसले को जर्मनी के विस्तार जैसा बताया. नैंसी ने कहा कि यह पुतिन का बेहद बुरा फैसला है.
UN में अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा, हम रूस की कार्रवाई का एकता के साथ जवाब देना जारी रखेंगे. हम यहां रूस को रुकने, अपनी सीमा पर लौटने, सैनिकों को वापस बैरक में भेजने के लिए कहने आए हैं. अपने राजनयिकों को वार्ता की मेज पर लाएं...रूस ने यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.
हम सभी नतीजों के लिए तैयार : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, साथ ही दावा किया कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है. पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है. रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का शासन जिम्मेदार है. पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.
रूस ने नाटो देशों से कहा है कि हम सभी नतीजों के लिए तैयार हैं. इधर भारत ने यूएनएससी में एक बार फिर कहा है कि मामले का शांति से सामाधान निकाला जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः-