scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: NATO नेताओं ने की मुलाकात, बाइडेन ने कहा- यूक्रेन को रक्षा मदद देते रहेंगे

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को एक महीना होने को आया है. दोनों देशों के बीच छिड़ी यह जंग रोजाना एक नए आयाम पर पहुंच रही है. रूस लगातार यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों, टीवी टावरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है.

Advertisement
X
नाटो नेताओं की ब्रुसेल्स में मुलाकात
नाटो नेताओं की ब्रुसेल्स में मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NATO नेताओं की ब्रसेल्स में मुलाकात
  • यूक्रेन को समर्थन जारी रखने की बात

यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के एक महीने बाद आज गुरुवार को नाटो नेताओं ने ब्रसेल्स में मुलाकात की है. इस समूह में शामिल देशों के नेताओं ने कहा कि वे यूक्रेन का, रूसी हमले से लड़ने और आत्मरक्षा के अधिकार को बनाए रखने के लिए सुरक्षा सहायता के साथ समर्थन करना जारी रखेंगे.

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नाटो महासचिव ने कहा कि रूस NATO के लिए सीधा खतरा नहीं है. उन्होंने रूस से तुरंत युद्ध रोकने और  बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत करने की अपील की है. NATO महासचिव ने यह भी कहा कि यूक्रेन को सीधा मदद नहीं देंगे. दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को लगातार रक्षा मदद देते रहेंगे. 

गौरतलब है कि रूस यूक्रेन की बीच भीषण जंग को एक महीना हो गया. दुनिया भर के देशों की ओर से शांति की अपील के बाद भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. रूसी फौज ने यूक्रेन के उत्तर-पश्चिमी शहर रिवने में बने आर्म्स डिपो पर अंधाधुंध हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने खुद हमले का वीडियो जारी किया है. रूस के दावे के मुताबिक, हमले में आर्म्स डिपो में मौजूद यूक्रेन के घातक हथियारों को नष्ट कर दिया गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने मुताबिक लंबी दूरी की मिसाइल के जरिये यूक्रेन के आर्म्स डिपो को समंदर से सटीक निशाना बनाया गया.

Advertisement

वहीं यूक्रेन से जंग के बीच रूस की तरफ से एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी गई है. 24 घंटे में यह उसकी दूसरी धमकी है. अब संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने परमाणु बमों का जिक्र किया है. इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता ने यह बात कही थी.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement