
यूक्रेन के कई शहरों से लगातार मिसाइल गिरने और धमाके की तस्वीरें आ रही हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में अफरातफरी जैसी स्थिति है. लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं. यूक्रेन में सात जिंदगी इस हमले की भेंट चढ़ चुकी है. वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि हमने रूस के 50 सैनिकों को मार गिराया है.
रूस और यूक्रेन के बीच हमले जारी है. रूसी मिसाइल फ्रैंक्विस्क एयरपोर्ट पर तबाही बरसा रहा है. एयरपोर्ट पर मिसाइल गिरते ही ब्लास्ट होता है और आग की लपटें उठने लगती हैं. हमले से य़ूक्रेन में अफरातफरी के हालात पैदा हो गए हैं. राजधानी कीव में रहने में लोग रूसी हमले से बचने के लिए सुरक्षित ठिकानों की तरफ भागने लगे हैं.
कीव में अफरातफरी, मेट्रो स्टेशन बने बंकर
इस अफरातफरी में कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया. ये कीव के मेट्रो स्टेशन की तस्वीर है. यहां पर ट्रैफिक की सामान्य आवाजाही नजर आ रही है. खबर है कि इस मेट्रो स्टेशन को बंकर का रूप दिया जा रहा है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में 'मिलिट्री ऑपरेशन' की घोषणा के बाद यूक्रेन में तबाही शुरू हो गई. यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल से हमला शुरू हो गया. सड़क पर गिरी मिसाइल पूरी दास्तां बयां कर रही है.
रूस का दावा- सिर्फ सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना
यूक्रेन के शहर मारिउपुल में भी धमाके की खतरनाक आवाजें रात के सन्नाटे की चीरती रही. धमाके बाद उठती हुई लाल रोशनी भयावह मंजर को बयान कर रही थी. रूस के मुताबिक उसके निशाने पर यूक्रेन का कोई नागरिक नहीं बल्कि सिर्फ यूक्रेन का सैन्य ठिकाना है.
रूस के पांच विमानों और एक हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा
खबर है कि रूसी ग्राउंड फोर्स यूक्रेन में घुस चुकी है. इस वजह से यूक्रेनी सशस्त्र सेना रूसी सीमा से सटे अग्रिम मोर्चे से पीछे हट रही है. आखिरी अपडेट के मुताबिक रूसी हमले में कम से कम यूक्रेन में सात लोग मारे गए जबकि नौ लोग जख्मी हुए हैं. उधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने पांच रूसी विमानों और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है.

जहाजरानी सेवा बंद, रूस पर लगेगा और प्रतिबंध!
इसके अलावा यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 50 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने आजोव सागर में यूक्रेन के साथ जहाजरानी सेवा बंद करने का एलान किया है. इस बीच खबर है कि यूएन सुरक्षा परिषद शुक्रवार को रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों का एलान करेगा.