कुछ दिनों के भीषण संघर्ष के बाद मिडिल ईस्ट के एक मोर्चे पर फिलहाल शांति है. ईरान और इजरायल के बीच जंग थमी तो रूस-यूक्रेन के बीच तेज हो गई. एक ही दिन में रूस ने यूक्रेन पर 477 ड्रोन से हमला कर दिया जिसे इस लड़ाई में रूस की तरफ से किया गया अब तक का सबसे बड़ा एयर अटैक कहा जा रहा है.
रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला शनिवार देर रात किया. यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने कुल 537 हवाई हथियार दागे, जिनमें 477 ड्रोन और डिकॉय तथा 60 मिसाइलें शामिल थीं. इनमें से 249 को मार गिराया गया, जबकि 226 हथियार इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के कारण टारगेट तक नहीं पहुंच सके.
यह भी पढ़ें: रूस ने निभाई दोस्ती, उत्तर कोरिया ने यूक्रेन जंग में की मदद तो पुतिन ने किम के लिए बनवा दिया लग्जरी बीच!
यूक्रेन ने खोया तीसरा F-16 फाइटर जेट
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'रूसी हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जो जीने के लिए जरूरी है.' उन्होंने बताया कि इस हमले में कई घरों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और यूक्रेन ने युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक अपना तीसरा F-16 लड़ाकू विमान भी खो दिया.
एक हफ्ते में 114 मिसाइलें, 1270 ड्रोन और 1100 बम
जेलेंस्की ने कहा कि पायलट मैक्सिम उस्टिमेन्को ने मरने से पहले 7 हवाई टारगेट्स को मार गिराया. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चेताया कि जब तक रूस के पास एक साथ कई हमले करने की क्षमता है, वह पीछे नहीं हटेगा. जेलेंस्की कहा, 'पिछले एक हफ्ते में ही रूस ने 114 से ज्यादा मिसाइलें, 1270 ड्रोन और 1100 से ज्यादा ग्लाइड बम दागे हैं.'
यह भी पढ़ें: Su-30 MKI होंगे और ताकतवर, जल्द होगी S-400 की डिलीवरी... भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग पर हुई ये बात
अमेरिका और यूरोप से मांगे और ज्यादा हथियार
उन्होंने अमेरिका और यूरोप से अपील की कि यूक्रेन को और एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है, विशेष रूप से अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणालियों की. पोलैंड और उसके सहयोगी देशों ने इस हमले के बाद अपने विमानों को अलर्ट मोड में भेजा ताकि उनके एयरस्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला
यूक्रेनी वायुसेना के कम्युनिकेशन हेड यूरी इह्नात ने बताया कि यह हमला 'अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला' था, जिसमें विभिन्न प्रकार के ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ. इस हमले में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों, यहां तक कि पश्चिमी यूक्रेन को भी निशाना बनाया गया जो मुख्य मोर्चे से बहुत दूर है.