scorecardresearch
 

पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद पर भारत को मिला इस मुस्लिम देश का साथ, कहा- यह आंतरिक मामला

पैगंबर मोहम्मद विवाद पर (Prophet row) बांग्लादेश द्वारा आधिकारिक तौर पर बयान न जारी करने को लेकर बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है. यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि बाहर का मामला है. वहीं, ये भारत का मामला है. दुनिया में जहां कहीं भी ऐसा होता है, इस्लामिक पक्ष इसका विरोध करते हैं, यहां भी किया. यह सामान्य बात है.

Advertisement
X
पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बयान जारी न करने को लेकर पीएम शेख हसीना की हो रही आलोचना
पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बयान जारी न करने को लेकर पीएम शेख हसीना की हो रही आलोचना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बांग्लादेश ने नहीं दिया आधिकारिक बयान
  • बांग्लादेश ने कहा- ये भारत का आंतरिक मामला

पैगंबर मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद को बांग्लादेश ने भारत का आंतरिक मामला बताया. बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ विवाद भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, अन्य मुस्लिम देशों की तरह बांग्लादेश में यह ध्यान खींचने वाला मामला नहीं है. इतना ही नहीं बांग्लादेश के मंत्री ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि बांग्लादेश की सरकार ने इस मुद्दे पर समझौता कर लिया है. 

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने इस मामले में भारत सरकार द्वारा कार्रवाई करने को लेकर बधाई दी और उन्होंने कहा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए ऐसे किसी भी बयान की निंदा करनी चाहिए. 

'पैगंबर मोहम्मद विवाद पर समझौता नहीं किया'

हसन महमूद ने कहा कि भड़काऊ बयान देने के मामले में भारत में FIR दर्ज की गई है. उन्हें उम्मीद है कि आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के आरोपों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, पैंगबर मोहम्मद पर बयान के मामले में बांग्लादेश की सरकार कोई समझौता नहीं कर रही है, न ही कभी वह ऐसा करेगी. मैंने खुद इसकी निंदा की है. मैंने इस मामले पर सार्वजनिक बैठक में निंदा जताई. 

Advertisement

वहीं, इस मामले में बांग्लादेश द्वारा आधिकारिक तौर पर बयान न जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है. यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि बाहर का मामला है. वहीं, ये भारत का मामला है. दुनिया में जहां कहीं भी ऐसा होता है, इस्लामिक पक्ष इसका विरोध करते हैं, यहां भी किया. यह सामान्य बात है. 

कई मुस्लिम देशों ने किया था विरोध

दरअसल, बीजेपी से निलंबित हो चुकीं नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ था. यहां तक कि कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, यूएई, जॉर्डन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बहरीन, ईरान समेत कई मुस्लिम देशों ने बयान जारी कर इसे लेकर निंदा की थी. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement