Russia-Ukraine War: यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रविवार तड़के एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.
इससे पहले शनिवार को एयर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी. बताया जा रहा है कि बुखारेस्ट से दो और फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर आएंगी. एक फ्लाइट आज देर रात में, जबकि दूसरी फ्लाइट कल शाम को भारत के लिए रवाना होगी.
उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सरकार के खर्चे पर देश वापस लाया जाएगा. हमने इस उद्देश्य के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की अनुमति से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि विदेश सचिव श्री हर्षवर्धन श्रृंगला द्वारा आज यानी 27 फरवरी को ऑपरेशन गंगा पर विशेष मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.
बिहार के छात्रों की वापसी
इधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस ला रही है. हम विभिन्न हवाई अड्डों से बिहार के छात्रों को राज्य में वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी को कोई समस्या न हो.
क्यों छिड़ा युद्ध?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते सोमवार को यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्सक और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी. इन दोनों ही क्षेत्रों में रूस समर्थित अलगाववादियों का नियंत्रण है. पुतिन ने इसके बाद कई अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. उनके आदेश के मुताबिक, अब रूसी सेनाएं यूक्रेन के इन अलगाववादी क्षेत्रों में घुसकर शांति कायम करने का काम करेंगी. रूस के इस फैसले से यूक्रेन-रूस के बीच तनाव बढ़ा और अब युद्ध की स्थिति आ गई है.