scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कई लोगों की मौत, घर बहे, फसलें तबाह हुई

अफगानिस्तान में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और खेती के लिए जमीन का बहुत बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

अफगानिस्तान में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और खेती के लिए जमीन का बहुत बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है. स्थानीय निवासी भारी संकट से गुजर रहे हैं. अफगानिस्तान का उत्तरी फरयाब प्रांत सबसे अधिक प्रभावित प्रांतों में से एक है. बाढ़ ने उत्तरी अफगानिस्तान की घाटियों में गांवों की ओर जाने वाले कई पुलों और सड़कों को बहा दिया है. 1,500 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं. इसके अलावा मवेशियों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. भारी बाढ़ से बचे कई स्थानीय लोग अभी भी बेघर होने के डर में जी रहे हैं. उन्होंने सरकार और अंतरराष्ट्रीय राहत संगठनों से मदद मांगी है.

स्थानीय निवासी अब्दुल्ला मोआलेम ने कहा, 70 से 100 लोग मारे गए. लोग प्रभावित हैं. सरकार और अन्य संगठनों को प्रभावित लोगों पर ध्यान देना चाहिए. एक अन्य स्थानीय निवासी नूर मोहम्मद ने कहा, मैंने अपनी आंखों से 70 से 80 लोगों को एक साथ दफनाते हुए होते देखा. उन सभी को एक ही स्थान पर एक-दूसरे के बगल में दफनाया गया था.

एक स्थानीय किसान नजीबुल्लाह ने कहा, 'मेरी कुल छह हेक्टेयर भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई. एक अन्य किसान मोहम्मद रसूल ने कहा, हम अपने खेतों में आलू, प्याज, टमाटर और अन्य फसलें उगाते हैं. अधिकांश खेत नष्ट हो गए हैं. गेहूं की फसलें भी नष्ट हो गईं. कुछ भी नहीं बचा है.

अफगानिस्तान जलवायु परिवर्तन के प्रति सबसे संवेदनशील देशों में से एक है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हाल के वर्षों में बाढ़ और सूखे की स्थिति में वृद्धि देखी जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement