scorecardresearch
 

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को फ्रांस में अफगानी शख्स ने दी गालियां, Video वायरल

यह वीडियो फ्रांस के एनेसी का बताया जा रहा है. वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख बाजवा अपनी पत्नी के साथ बैठे हैं. तभी एक अफगानी शख्स वहां पहुंचकर उन्हें भद्दी गालियां देनी शुरू कर देता है. अफगानी युवक ने पाकिस्तानी सेना पर मानवाधिकारों के उल्लंघन, दुर्व्यवहार और अफगानिस्तान को बर्बाद करने के लिए तालिबान को सहयोग देने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख बाजवा अपनी पत्नी के साथ
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख बाजवा अपनी पत्नी के साथ

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो फ्रांस का है, जहां बाजवा अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजवा अपनी पत्नी के साथ एक जगह सीढ़ियों पर बैठे हैं. तभी उनके पास एक शख्स आता है और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर देता है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स अफगानिस्तान का है, जो बाजवा पर अफगानिस्तान में जेहाद फैलाने का आरोप लगाता है. इस पर बाजवा कहते हैं कि वह अब पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख नहीं हैं और इस व्यवहार पर पुलिस को बुला लेंगे. इस पर अफगानिस्तान का वह शख्स पश्तो भाषा में उन्हें भद्दी गालियां देना शुरू कर देते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानी युवक पाकिस्तानी सेना पर मानवाधिकारों के उल्लंघन, दुर्व्यवहार और अफगानिस्तान को बर्बाद करने के लिए तालिबान को सहयोग देने का आरोप लगाया.

बाजवा ने नवंबर 2022 में दिया इस्तीफा

Advertisement

बाजवा ने नवंबर 2022 में पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने नवंबर 2016 में पद्भार संभाला था और अगस्त 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था.

ये भी पढ़ें: पाक का खजाना ऐसे हुआ खाक...सेना ने ही कर दी मुल्क की मिट्टी पलीद!

हालांकि, बाद में दोनों के बीच मतभेद उभरकर सामने आए. इमरान ने बाजवा पर न केवल देश को बदहाली के कगार पर ला खड़ा करने के आरोप लगाए बल्कि उन पर हत्या के आरोप भी लगाए.

ऐसा माना जाता है कि बाजवा ने 2018 के आम चुनवों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को जिताने में मदद की थी. 

बाजवा ने अपने विदाई संबोधन में यह स्वीकार किया था कि सेना ने राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप किया था, जिसकी बाद में बड़ी आलोचना हुई थी.

Advertisement
Advertisement