scorecardresearch
 

ड्राइवर सीट पर पुतिन... बगल में किम जोंग... नॉर्थ कोरिया की सड़कों पर दिखी दोनों की केमिस्ट्री, देखें VIDEO

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किम जोंग को लग्जरी ऑरस कार भेंट की है. यह दरअसल एक फुल-साइज लग्जरी सिडान कार है, जिसे पुतिन खुद भी इस्तेमाल करते हैं. वहीं, क‍िम जोंग ने पुत‍िन को दो कुत्ते ग‍िफ्ट किए हैं. ये खास शिकारी कुत्ते हैं, जो खास पुंगसन ब्रीड के हैं.

Advertisement
X
किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन
किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उत्तर कोरिया के दो दिनों के दौरे ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से पुतिन की मुलाकात पर सभी की नजरें थीं. लेकिन इस दौरान वो लग्जरी कार भी चर्चा में रही, जो पुतिन ने किम जोंग को तोहफे में दी थी.

पुतिन ने किम जोंग को ऑरस (Aurus) लिमोजिन लग्जरी कार तोहफे में दी है. अब इसी लग्जरी कार में बैठे पुतिन और किम जोंग का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुतिन इस लग्जरी कार को चला रहे हैं जबकि किम जोंग उनकी बगल की सीट पर बैठे हैं. इस दौरा दोनों नेताओं को हंसते और बात करते देखा जा सकता है. 

पुतिन ने किम जोंग को जो लग्जरी ऑरस कार भेंट की है. वह दरअसल एक फुल-साइज लग्जरी सिडान कार है, जिसे पुतिन खुद भी इस्तेमाल करते हैं. वहीं, क‍िम जोंग ने पुत‍िन को दो कुत्ते ग‍िफ्ट किए हैं. ये खास शिकारी कुत्ते हैं, जो खास पुंगसन ब्रीड के हैं. ये ब्रीड खासतौर पर उत्तर कोरिया में ही देखी जाती है. 

Advertisement

दोनों के बीच बढ़ती मिलिट्री पार्टनरशिप

1970 के दशक के बाद से उत्तर कोरिया हथियारों का बड़ा सौदागर बनकर उभरा है. साल 2006 में संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर हथियारों के बेचने पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि, इसके बाद भी उत्तर कोरिया हथियार बेच रहा है.

कुछ सालों में उत्तर कोरिया और रूस के बीच सैन्य दोस्ती अच्छी-खासी बढ़ रही है. अमेरिका का दावा है कि सितंबर 2022 में उत्तर कोरिया ने रूस को भारी मात्रा में तोपें और गोला-बारूद दिया था. 

जनवरी 2023 में भी उत्तर कोरिया ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की प्राइवेट आर्मी कहे जाने वाले वैगनर ग्रुप को रॉकेट और मिसाइलें मुहैया कराई थीं. इतना ही नहीं, अमेरिका ने उत्तर कोरिया और रूस की सीमा की एक सैटेलाइट तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें एक ट्रेन घातक हथियारों को ले जाते दिख रही थी.

पिछले साल मार्च में, स्लोवाकिया के नागरिक अशोत क्रितिचेव को रूस के लिए उत्तर कोरिया से हथियार और युद्ध सामग्री खरीदने की मंजूरी मिली थी. अशोत क्रितिचेव पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है.

पिछली जुलाई में अमेरिका ने उत्तर कोरिया के आर्म्स डीलर रिम योंग ह्योक पर प्रतिबंध लगा दिया था. ह्योक पर वैगनर ग्रुप को हथियार ट्रांसफर करने का आरोप है. 2019 में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ह्योक को आर्म्स कंपनी कोमिड का अधिकारी बताया था. कोमिड ने ही सीरिया में हथियार उपलब्ध करवाए थे.

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन से लड़ने के लिए रूस को दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें और गोला-बारूद से भरे 11 हजार से ज्यादा कंटेनर भेजे हैं.

अमेरिका के थिंक टैंक स्टिम्सन सेंटर से जुड़ीं जेनी टाउन ने न्यूज एजेंसी से कहा कि उत्तर कोरिया और रूस में बढ़ती दोस्ती अमेरिका की अगुवाई वाली वैश्विक व्यवस्था का विकल्प बनाने की एक कोशिश है. उन्होंने कहा कि पश्चिम से लड़ाई में रूस, उत्तर कोरिया को सैन्य भागीदार के तौर पर देखता है.

24 साल बाद उत्तर कोरिया गए थे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 24 साल बाद उत्तर कोरिया गए थे. उन्होंने इस दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन से मुलाकात की. इससे पहले पुतिन और किम जोंग की मुलाकात पिछले साल सितंबर में हुई थी. तब किम जोंग रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement