scorecardresearch
 

'सुप्रीम लीडर खामेनेई को निशाना बनाया तो... ', अमेरिकी हमले के बाद ईरान की चेतावनी

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'हमने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश की, लेकिन इजरायल ने हमारी जमीन पर हमला किया है, हमने न तो युद्ध शुरू किया और न ही हम चाहते हैं कि यह जारी रहे, लेकिन अगर हमले जारी रहे तो हम निर्णायक रूप से जवाब देंगे.'

Advertisement
X
 ईरान ने दी पलटवार की चेतावनी
ईरान ने दी पलटवार की चेतावनी

परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. ईरान की तरफ से रविवार को इजरायल के 10 शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइल दागी गई हैं, जिनके जरिए राजधानी तेल अवीव और हाइफा को भी निशाना बनाया गया है. ईरान ने परमाणु ठिकानों पर हमले की बात तो कुबूली है लेकिन ज्यादा नुकसान न होने का दावा किया है. 

ईरानी राष्ट्रपति का बयान

मिस्र के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'हमने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश की, लेकिन इजरायल ने हमारी जमीन पर हमला किया है, हमने न तो युद्ध शुरू किया और न ही हम चाहते हैं कि यह जारी रहे, लेकिन अगर हमले जारी रहे तो हम निर्णायक रूप से जवाब देंगे.' इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी अमेरिकी हमले को संप्रभुता के खिलाफ बताया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने 'डेडलाइन' से पहले क्यों किया अटैक? कहीं ईरान के परमाणु ठिकाने की ये सैटेलाइट तस्वीरें वजह तो नहीं

अमेरिकी हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा कि संयुक्य राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य होने के बावजूद अमेरिका ने UN चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों को तोड़ते हुए यह हमला किया है. विदेश मंत्री ने कहा कि इसके नतीजे अब अमेरिका की  सरकार को भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ आत्मरक्षा के अधिकार के तहत ईरान मजबूती के साथ जवाब देगा.

Advertisement

नतीजे के लिए जिम्मेदार होगा अमेरिका 

ईरान के विदेश मंत्री ने दुनियाभर के नेताओं को चेताते हुए कहा कि अमेरिका के इस हमले पर चुप्पी दुनिया को भारी पड़ेगी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी जैसे वैश्विक संस्थाओं से अमेरिका पर कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि ईरान के परमाणु ठिकाने अंतरराष्ट्रीय संस्था की निगरानी और सुरक्षा में काम कर रहे थे, लेकिन फिर भी अमेरिका ने उन्हें निशाना बनाया है.

ये भी पढ़ें: परमाणु केंद्रों पर हमले से भड़के ईरान ने दागी अपनी 'चालबाज मिसाइल'... Iron Dome भी खा गया धोखा

ईरान की तरफ से कहा गया है कि सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को निशाना बनाने का कोई भी कदम किसी भी डील या बातचीत के दरवाजे को बंद कर देगा और इसके बाद करारा जवाब दिया जाएगा. बीते दिनों इजरायल ने खामेनेई का टारगेट करने का प्लान बनाया था. लेकिन अमेरिका ने वीटो का इस्तेमाल कर इस कार्रवाई को रोक दिया. हालांकि अमेरिका ने कहा कि वह कहां छुपे बैठे हैं यह पता है और उन्होंने टारगेट करना मुश्किल नहीं है.

परमाणु कार्यक्रम पर असर नहीं

ईरान की न्यूक्लियर एनर्जी एजेंसी ने अमेरिकी हमले के बाद किसी तरह के रेडिएशन लीक के खतरे से इनकार किया है. साथ ही ऐलान कर दिया कि इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम रुकने वाला नहीं है. अमेरिका और इजरायल जैसे देश लगातार ईरान पर परमाणु बम बनाने की तैयारी करने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन ईरान का पक्ष है कि उसका परमाणु कार्यक्रम ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए है और परमाणु बम बनाना उसका मकसद नहीं है. हालांकि लगातार बढ़ते यूरेनियम एनरिचमेंट को लेकर ईरान सवालों के घेरे में रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement