scorecardresearch
 

और जब अंधेरे में डूब गया पूरा पाकिस्तान

शनिवार रात को पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया. दक्षिणी पाकिस्तान में स्थित ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी की वजह से पाकिस्तान के कई बड़े शहरों सहित कई इलाकों की बिजली कट गई. यहां तक कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी अंधेरे में डूबा हुआ है.

Advertisement
X

शनिवार रात को पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया. दक्षिणी पाकिस्तान में स्थित ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी की वजह से पाकिस्तान के कई बड़े शहरों सहित कई इलाकों की बिजली कट गई. यहां तक कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी अंधेरे में डूबा हुआ है.

बताया जा रहा है कि प्राइवेट बिजली कंपनी हबको पावर प्लांट से नेशनल ग्रिड तक ले जाने वाले 500 kva लाइन के ट्रिप करने की वजह से ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के बिजली मंत्री ने देशवासियों से इसके लिए माफी मांगी है और जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को ठीक करने की बात कही है. बिजली मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार इस समस्या को ठीक करने के लिए बहुत तेजी से काम किया जा रहा है.

इस्लामाबाद स्थित पावर ग्रिड के एक अधिकारी के मुताबिक इस समस्या से निपटने में कम से कम 8 घंटे का वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की बिजली व्यवस्था की हालत बहुत खराब है और ये घटना उसकी एक बानगी भर है.

ईंधन की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए अब ये एक नई समस्या खड़ी हो गई है. गौरतलब है कि ईंधन की कमी की समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अपने दौरे को भी रद्द कर दिया था.

Advertisement
Advertisement