प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की एक तस्वीर भेंट की है. इस तस्वीर में दोनों नेता मंच पर साथ खड़े दिख रहे हैं. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं और ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस खास तोहफे के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई. बैठक के बाद ही पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को ये तस्वीर भेंट की.
वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर खुले मन से बातचीत की और साफ-साफ अपना पक्ष रखा. दोनों देश मिलकर कश्मीर मुद्दा का हल निकाल सकते हैं.
United States: PM Narendra Modi presented a framed photograph from the #HowdyModi event to US President Donald Trump. The two leaders also held a bilateral meet at New York today. pic.twitter.com/7jzejvSFCi
— ANI (@ANI) September 24, 2019
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत में रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं. एलविस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और एक्टर थे. ह्यूस्टन में आतंकवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सख्त और स्पष्ट संदेश दिया था. इसी दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताया.
पीएम मोदी ने किया था संबोधित
ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा, जिसमें 50,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने सभा को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप की हौसलाअफजाई की और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लोकप्रिय नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' कहकर उनका उत्साह बढ़ाया.