प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को टेक्सास के NRG ऑडिटोरियम में करीब 50,000 भारतीय मूल के अमेरिकियों को संबोधित किया. इस मौके पर अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. देशभर के लोगों ने पीएम मोदी की स्पीच की तारीफ की. ऋषि कपूर समेत बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें बधाई दी. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ऋषि कपूर के ट्वीट का जवाब दिया है.
ऋषि कपूर ने मोदी पर गर्व महसूस करते हुए ट्वीट में लिखा- #howdymodi गो मोदी, गो ट्रंप, हाउस्टन, यूएस. हमें हमारे होने पर गर्व है. हमें समाज पर गर्व है. हमें भारतीय होने पर गर्व है. इसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने लिखा- ऋषि जी, शुक्रिया. अपनी ऊर्जापूर्ण हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया. चूंकि आप कुछ दिन पहले ही भारत वापस चले गए इस वजह से हम लोगों को एक दूसरे को सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिस करना पड़ेगा. मैं आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही आप सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएंगे.
Rishi Ji, thanks for your enthusiastic encouragement. We just missed each other by a few days since you recently left for India from the USA. I pray for your good health. Looking forward to greater participation of yours on social media. @chintskap https://t.co/vFhTTBNsCL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2019
बता दें कि सिर्फ ऋषि कपूर ही नहीं बल्कि अजय देवगन, करण जौहर और प्रसून जोशी ने भी इस मौके पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री को और देशभर के लोगों को शुभकामनाएं दीं और इसे एक बड़ी उप्लब्धि करार दिया. इसके अलावा अजय देवगन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मोदी ने लिखा- ''दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के लोगों के दिलों का मिलाप. भारत और यूएसए के लिए दोस्ती के नए मापदंड निर्धारित करेगा.''
ऋषि कपूर की बात करें तो वे करीब एक साल तक यूएस में अपनी बीमारी का इलाज करा कर भारत वापस आए हैं. ऋषि कपूर भारत वापस आकर काफी खुश हैं. साल 2018 उनके लिए संघर्षपूर्ण रहा. मगर इस कठिन समय में पत्नी नीतू कपूर उनके साथ रहीं और उनकी खूब देखभाल की. इसके अलावा समय-समय पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रेटीज उनसे मिलने के लिए पहुंचते रहे.