अमेरिका के एरिजोना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार सुबह दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमान हवा में टकरा गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) अमेरिका के एरिजोना हवाई अड्डे पर दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकरा गए. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. संघीय एयर सेफ्टी जांचकर्ताओं ने बताया कि टक्सन के बाहरी इलाके में माराना क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर जब दोनों विमानों में टक्कर हुई तो उनमें दो-दो लोग सवार थे.
जमीन से टकाराया प्लेन
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि एक विमान बिना किसी घटना के उतर गया, जबकि दूसरा विमान रनवे के पास जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई. बोर्ड ने जांचकर्ताओं के पहुंचने से पहले की शुरुआती जानकारी का हवाला दिया.
मेडिकल इलाज का नहीं मिला मौका
माराना पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि मारे गए दो लोग एक विमान में सवार थे और कहा कि बचावकर्मियों को उन्हें मेडिकल इलाज देने का मौका नहीं मिला. सार्जेंट विन्सेंट रिज़ी ने कहा कि दूसरे विमान में सवार दो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई. रिज़ी ने बताया कि नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग ने आग बुझाने में मदद की. माराना शहर से जारी एक बयान के अनुसार, न तो लैंकेयर और न ही सेसना 172 हवाई अड्डे के बाहर स्थित थे.
इससे पहले स्कॉट्सडेल में मोटले क्रू सिंगर विन्स नील के निजी जेट के दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. ये विमान स्कॉट्सडेल में एक रनवे से फिसल कर एक बिजनेस जेट से टकरा गया और फट गया.
पिछले महीने उत्तरी अमेरिका में हुई चार बड़ी विमानन दुर्घटनाएं सामने आई थीं. हाल ही में टोरंटो में उतरते वक्त डेल्टा जेट विमान पलट गया था और अलास्का में एक यात्री विमान की घातक दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.
वहीं, जनवरी के अंत में वाशिंगटन में अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा साल 2001 के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे घातक विमान दुर्घटना थी. इसके ठीक एक दिन बाद 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया के एक इलाके में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक बच्ची, उसकी मां और चार अन्य लोग सवार थे. ये विमान आग का गोला बन गया, जिससे कई घर जलकर खाक हो गए. उस दुर्घटना में विमान में सवार सभी यात्री समेत सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए.