
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम इस समय दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन ट्रंप के 2.0 कार्यकाल में रक्षा मंत्री नियुक्त किए गए पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) विवादों में है. फॉक्स न्यूज चैनल के पत्रकार को अमेरिका का रक्षा मंत्री बनाना लोगों को रास नहीं आ रहा.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के एक रिटायर्ड अधिकारी का कहना है कि इससे अधिक हास्यास्पद कुछ भी नहीं है कि एक ऐसे शख्स को पेंटागन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके पास इसका अनुभव नहीं है.
पीट का रक्षा मंत्री चुना जाना इसलिए भी लोगों को रास नहीं आ रहा क्योंकि उन्हें चुनने के लिए ट्रंप ने ऐसे अनुभवी और योग्य लोगों को नजरअंदाज किया है, जो वैश्विक संकट की इस घड़ी में काफी मददगार साबित हो सकते थे.

एक अन्य रिटायर्ड मिलिट्री कमांडर ने कहा कि पीट की नियुक्ति से पेंटागन चीफ बनने की वह परंपरा खत्म हो गई है, जिसमें रक्षा मंत्री ऐसे शख्स को चुना जाता रहा है, जिसके पास सरकार और सेना में काम करने का लंबा अनुभव होता है.
डेमोक्रेटिक पार्टी के डैन गोल्डमैन ने ट्रंप के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं हैरान हूं. हमें ऐसा होने का ही डर था. हमने ट्रंप को लेकर चेताया भी था. उन्होंने अपनी टीम में अपने वफादारों और चाटुकारों को शामिल कर लिया है. सेना में हेगसेथ की सेवाओं की सराहना करता हूं लेकिन यह रक्षा मंत्री जैसा अहम पद संभालने के लिए पर्याप्त नहीं है.
ट्रंप को पीट क्यों पसंद हैं?
तो ऐसे में सवाल है कि फिर ट्रंप ने पीट का रक्षा मंत्री के तौर पर चुनाव क्यों किया? दरअसल पीट ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति के प्रबल समर्थक रहे हैं. उन्हें ट्रंप का करीबी भी माना जाता है. ऐसा कहा जा रहा है कि अवैध प्रवासियों के निर्वासन जैसी ट्रंप की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए वह एकदम सही शख्स हैं.
अब चूंकि 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. तो सबसे पहले वे अपनी ड्रीम योजना अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को देश से निर्वासित करेंगे. पीट इस योजना के पक्षधर हैं. इसके लिए सबसे पहले पेंटागन में बड़े पैमाने पर लोगों को बर्खास्त किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त किए जाने वाले सैन्य अधिकारियों में दो ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ भी हैं. कहा जा रहा है कि बर्खास्तगी की यह योजना फिलहाल शुरुआती चरण में है. ट्रंप ने चुनाव कैंपेन के दौरान कहा था कि वह 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की रवानगी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करेंगे.
ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिकी जनरल और सैन्य अधिकारी जो उनके आलोचक रहे हैं और उन्हें इस पद के योग्य नहीं समझते. उन पर गाज गिरना तय है.
कौन हैं पीट हेगसेथ?
पीट हेगसेथ फॉक्स न्यूज के लोकप्रिय पत्रकार और टीवी होस्ट हैं. इराक और अफगानिस्तान युद्ध पर पीट हेगसेथ के विश्लेषण चर्चा में रहे हैं. 2016 में ट्रंप के पहली बार राष्ट्रपति बनने के समय पीट ने उनका खुलकर समर्थक किया था.
ट्रंप ने पीट की सराहना करते हुए उन्हें बेहद होशियार, सख्त और अमेरिका फर्स्ट एजेंडे में विश्वास करने वाले शख्स बताया था. उन्हें भारत के प्रति उनके नरम रुख के लिए भी जाना जाता है. हालांकि, उन्होंने कभी भी खुलकर भारत की सराहना नहीं की लेकिन चीन के मुकाबले वह भारत को अधिक तरजीह देते हैं.