scorecardresearch
 

PAK: प्रोटोकॉल का पालन करने कहो तो भड़क उठते हैं चीनी, अब दुखड़ा सुना रही हैं नवाज की बेटी

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को अक्सर निशाना बनाया जाता है. पड़ोसी मुल्क के अलग-अलग हिस्से में चीनी परियोजनाओं पर काम करने के लिए वे पाकिस्तान पहुंचते है. हाल ही में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद पीएम शहबाज शरीफ ने भी उन्हें सुरक्षा देने का निर्देश जारी किया है.

Advertisement
X
मरियम नवाज
मरियम नवाज

पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने चीनियों को लेकर हो रही अपनी सिरदर्दी बयां की है. हाल ही में एक विस्फोट में पांच चीनी नागरिक मारे गए थे, जिसपर उन्होंने कहा कि जब चीनी नागरिकों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जाता है तो वे भड़क उठते हैं. 

मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने फिर भी अलग-अलग परियोजनाओं में लगे चीनी नागरिकों को सुरक्षा देने का भरोसा दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक हाई लेवल मीटिंग की थी. बैठक में लाहौर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आमिर रजा और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पंजाब भर में विकास परियोजनाओं में शामिल चीनी नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे', राजनाथ सिंह के बयान पर भड़का पाकिस्तान, दी गीदड़भभकी

'आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं'

मरियम ने कहा कि आतंकवाद ने एक मुश्किल युद्ध का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा, "आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं और हमें ऐसे प्लेटफार्मों पर उनसे आगे रहने की जरूरत है. इसके अलावा, आतंकवादियों के पास नए हथियार और तकनीक हैं. उनके पास अमेरिकी हथियार हैं जो उन्हें अफगानिस्तान में मिले थे. अफगानिस्तान से आने वाले हथियार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती हैं."

Advertisement

सुसाइड अटैक में मारे गए थे चीनी नागरिक

हाई लेवल मीटिंग में चीनी नागरिकों पर हुए सुसाइड अटैक की निंदा की गई. पिछले हफ्ते इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम कंस्ट्रक्सन साइट की यात्रा करते समय आत्मघाती हमले में पांच चीनी इंजीनियरों और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी. बस पर हमला शांगला जिले के बिशम शहर में हुआ था.

यह भी पढ़ें: कैसा है कश्मीर का वो हिस्सा, जिसपर पाकिस्तान ने कर रखा है कब्जा, क्यों वहां के लोग इस्लामाबाद से रहने लगे नाराज?

शहबाज शरीफ ने दिया चीनियों की सुरक्षा का निर्देश

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वह देश की सुरक्षा, विशेष रूप से चीनी नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में व्यक्तिगत रूप से बैठकों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. शहबाज ने देश से आतंकवाद के पूरी तरह खत्म होने तक इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही.

पाकिस्तान चीन के समर्थन से कर रहा विकास

चीन ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) में दसियों अरब डॉलर का निवेश किया है. यह 2015 में शुरू की गई चीन की प्रमुख बेल्ट और रोड परियोजना का हिस्सा है. अपनी आर्थिक शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चीन शिनजियांग प्रांत से पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट तक बीआरई का विस्तार कर रहा है. इस परियोजना के तहत रेलवे और सड़क मार्ग से लेकर पावर प्लांट और वाटर प्लांट तक का निर्माण किया जाना है.

Advertisement

चीन समर्थित परियोजनाएं पाकिस्तान के बलूचिस्तान से होकर गुजरती है, जहां कई आतंकी हमलों में दर्जनों चीनी नागरिक मारे गए. चीन समर्थित परियोजनाओं को स्थानीय स्तर पर बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाके विरोध करते हैं और अक्सर सुसाइड अटैक में चीनी नागरिकों को निशाना बनाते हैं. मसलन, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है जो कहते हैं कि उन्हें विकास से बहुत कम लाभ हुआ है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में LoC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की फायरिंग, तलाशी जारी

ग्वादर पोर्ट को भी बीएलए ने बनाया निशाना

नवंबर 2018 में, बीएलए ने कराची शहर में चीनी कंसुलेट पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें चार लोग मारे गए थे. कुछ महीने बाद, एक बीएलए के लड़ाकों ने ग्वादर में एक लक्जरी होटल पर हमला किया था, जिसका इस्तेमाल अक्सर पोर्ट पर काम करने वाले चीनी नागरिक करते थे. जून 2020 में, बीएलए ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर घातक हमला किया था, जिसमें चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी 40 फीसदी थी.

पिछले साल अगस्त में, बीएलए लड़ाकों ने ग्वादर में एक पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर गोलीबारी की थी, जब वे एक निर्माण परियोजना के लिए चीनी नागरिकों के एक ग्रुप को ले जा रहे थे. पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, दो आतंकवादी मारे गए और किसी भी सैन्यकर्मी या नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ था. हाल ही में बीएलए ने ग्वारदर पोर्ट पर हमला किया था, जिससे इसके एक हिस्से को बड़ा नुकसान भी हुआ.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement